16 अगस्त 2025 को छत्तीसगढ़ में दिनभर कई बड़ी घटनाएं सुर्खियों में रहीं। कहीं हाईवे हादसे में 6 लोगों की जान गई, तो कहीं नक्सली मुठभेड़ ने हालात तनावपूर्ण कर दिए। आजादी के जश्न के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम, ध्वजारोहण और सम्मान समारोह भी हुए। आइए, जानते हैं छत्तीसगढ़ की 25 बड़ी खबरें एक साथ।
1. हाईवे हादसे में 6 युवकों की मौत
एमपी से ओडिशा जा रही कार ट्रक से भिड़ गई। हादसे में 6 युवकों की मौत हुई, जिनमें 4 इंदौर के थे। अचानक ब्रेक लगाने पर कार बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
2. कार से बरामद हुए 4 करोड़ रुपये कैश
खैरागढ़ में पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार के सीक्रेट चेंबर से 500-500 के नोटों के बंडल मिले। गुजरात के 2 युवक हिरासत में लिए गए।
3. कलेक्टर-SP के सामने बाइकर्स का हुड़दंग
कोरबा में युवकों ने साइलेंसर से पटाखे फोड़े और स्टंटबाजी की। पुलिस ने पीछा कर 8 बाइकर्स को पकड़ा।
4. कोंडागांव के जंगलों में नक्सली मुठभेड़
नालाझार जंगल में 10-12 नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक ग्रामीण घायल हुआ और 2 भरमार बंदूक बरामद हुईं।
5. टाटामारी में विदेशी झंडा उतारा गया
केशकाल में स्वतंत्रता दिवस पर पर्यटकों की गाड़ी पर लगे ऑस्ट्रेलियाई झंडे को SDOP ने उतरवाया।
6. कांकेर में पेड़ की डाली बनी मुसीबत
बारिश के दौरान थाना परिसर का बड़ा पेड़ टूटकर बिजली लाइन और घरों पर गिरा। लोगों में दहशत फैल गई।
7. 9 माह के मासूम को 7 लाख में बेचा
दुर्ग पुलिस ने पटना से बच्चे को बरामद किया। रिश्तेदार समेत 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए।
8. बलौदाबाजार में 64 लोगों का सम्मान
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों समेत 64 लोगों को सम्मानित किया।
9. मुंगेली में कलेक्टर-एसपी बच्चों संग झूमे
स्वतंत्रता दिवस पर ‘रंग दे बसंती’ गाने पर कलेक्टर और एसपी बच्चों संग नाचते नजर आए।
10. नवा रायपुर में बाइक स्टंट, 9 गिरफ्तार
स्वतंत्रता दिवस के दिन नवा रायपुर की सड़कों पर स्टंट करते 9 बाइकर्स को पुलिस ने जेल भेजा।
11. पेंड्रा में करंट से चाचा-भतीजे की मौत
खेत में पंप चालू करने के दौरान करंट लगने से दोनों की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
12. सीएम विष्णुदेव साय का विदेश दौरा
मुख्यमंत्री जापान और दक्षिण कोरिया में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे और छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।
13. छत्तीसगढ़ इवनिंग बुलेटिन जारी
हाईवे हादसा, बच्ची द्वारा सांप मारने और मस्जिदों में ध्वजारोहण सहित 10 बड़ी खबरें वीडियो बुलेटिन में शामिल रहीं।
14. महासमुंद में महिला पार्षद का नाम नदारद
स्वतंत्रता दिवस कार्ड में महिला पार्षद का नाम नहीं छपने पर कांग्रेस पार्षदों ने विरोध किया।
15. राजनांदगांव मंडी में धान भीगा
लगातार बारिश से मंडी में रखा धान भीग गया। व्यापारियों ने सुविधाओं की कमी पर नाराजगी जताई।
16. जशपुर में स्वतंत्रता दिवस परेड
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तिरंगा फहराया। 13 प्लाटूनों ने परेड में हिस्सा लिया।
17. कामाख्या एक्सप्रेस में युवक की मौत
दुर्ग स्टेशन के पास ट्रेन में सफर कर रहे युवक की अचानक तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई।
18. रायपुर में कांग्रेस नेताओं और रेस्टोरेंट संचालक का विवाद
रेस्टोरेंट में झगड़े के दौरान एक युवक घायल हुआ। पीड़ित ने आरोप लगाया कि कार्रवाई ढीली की गई है।
19. कवर्धा में आजादी के जश्न में मारपीट
रायपुर, दुर्ग और कांकेर की मस्जिदों में ध्वजारोहण हुआ, जबकि गरियाबंद में बारिश के बीच उत्साह देखा गया।
20. बलरामपुर में 66 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस पर सात शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया और 66 अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया।
21. मोबाइल न मिलने पर दोस्त ने की हत्या
गेम खेलने के लिए मोबाइल न देने पर छात्र की हत्या कर दी गई। आरोपी ने लाश खंडहर स्कूल में छुपा दी।
22. गौरेला में नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने अभियान का शुभारंभ किया और कहा कि नशा व्यक्ति ही नहीं, पूरे समाज को खोखला करता है।
23. बीजापुर में तिरंगा लहराया
नक्सल गढ़ बीजापुर के 12 नए सुरक्षा कैंपों में ध्वजारोहण हुआ। ग्रामीण और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए।
24. रायपुर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम
राजधानी रायपुर में तिरंगा फहराने के साथ सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किए गए।
25. दुर्ग में रक्तदान शिविर का आयोजन
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 200 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।





