किसानों के लिए गांव-गांव पहुंचेगा कृषि रथ
रिपोर्ट: विष्णु गौतम, दुर्ग
दुर्ग जिले में केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना “विकसित कृषि संकल्प अभियान” का आज भव्य शुभारंभ हुआ। इस अभियान का उद्देश्य किसानों को उन्नत तकनीकों, आधुनिक कृषि यंत्रों, बीजों और खाद के उपयोग के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे अधिक उत्पादन कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
शुभारंभ कार्यक्रम दुर्ग जिला मुख्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें जिला कलेक्टर, कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, तथा दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की गरिमामयी उपस्थिति रही। विधिवत पूजा-अर्चना के साथ तीन जनजागरण एवं कृषि रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि “यह अभियान किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। गांव-गांव जाकर यह रथ किसानों को खेती के उन्नत तरीकों और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देगा।”
कलेक्टर ने भी किसानों को अभियान से अधिक से अधिक जुड़ने की अपील की, ताकि खेती को एक फायदे का व्यवसाय बनाया जा सके। अभियान के दौरान कृषि वैज्ञानिक भी गांवों का दौरा करेंगे और किसानों से सीधे संवाद कर उन्हें उनके सवालों के जवाब देंगे।
यह अभियान 29 मई से 12 जून 2025 तक चलाया जाएगा और जिले के प्रत्येक गांव तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। कृषि रथों के माध्यम से किसानों को बीज चयन, मृदा परीक्षण, खाद प्रबंधन, कीट नियंत्रण, जल संरक्षण जैसी जानकारियां दी जाएंगी।
“विकसित कृषि संकल्प अभियान” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी पहल का हिस्सा है, जो किसानों को आधुनिक कृषि से जोड़कर उन्हें समृद्ध बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।