लोकसभा चुनाव के दौरान ही आंध्र प्रदेश में विधानसभा के चुनाव हुए। जिसमें एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला। 12 जून को एन. चंद्रबाबू नायडू ने मुख्यमंत्री पद की चौथी बार शपथ ली। इसके बाद आज यानी 14 जून को मंत्रियों के विभागों का बांटवारा हुआ। सीएम नायडू के पास प्रदेश की कानून और व्यवस्था है। जबकि जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण को कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पवन कल्याण के पास ये मंत्रालय
जनसेना पार्टी के चीफ पवन कल्याण के पास पंचायती राज, पर्यावरण, वन, साइंस और टेक्नोलॉजी जैसे अहम विभाग है। वहीं, सीएम नायडू के बेटे नारा लोकेश को शिक्षा, आईटी इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही अनीता वंगलपुडी को गृह मामले और आपदा प्रबंधन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। सत्य कुमार यादव को स्वास्थ्य और पय्यावुला केशव को वित्त विभाग दिया गया है।
किस नेता को कौन से मिले विभाग?
इन मंत्रियों के अलावा, किंजरापु अच्चन्नायडू को कृषि, सहकारिता, विपणन, पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन, कोल्लू रवींद्र को माइनिंग और भूविज्ञान, आबकारी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। नादेंदला मनोहर को खाद्य और नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता सौंपा गया है। पोंगुरु नारायण को नगर प्रशासन और शहरी विकास विभाग दिया गया है।
सत्य कुमार यादव को स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा, डॉ. निम्मला रामानायडू को जल संसाधन विकास नस्यम, मोहम्मद फारूक को विधि एवं न्याय, अल्पसंख्यक कल्याण बंदोबस्ती, अनम रामनारायण रेड्डी को बंदोबस्ती, पय्यावुला केशव को वित्त, योजना, वाणिज्यिक कर एवं विधायी, अनगनी सत्य प्रसाद को राजस्व, पंजीकरण एवं स्टाम्प, कोलुसु पार्थसारथी को आवास, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग दिया गया है।
दो ट्रक में भीषण टक्कर, परखच्चे उड़े, काफी देर स्टेरिंग में फंसा रहा ड्राइवर
आज बाजार में ध्यान देने योग्य स्टॉक्स: 17 फरवरी 2025
भिंड में भीषण सड़क हादसा: 7 लोगों की दर्दनाक मौत, एक दर्जन से अधिक घायल