देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को मतदान हुआ। जिसके नतीजे आज यानी 13 जुलाई को आ रहे हैं। जिन 7 राज्यों में उपचुनाव हुए उनमें मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा की विधानसभा सीट भी शामिल है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह ने जीत दर्ज की है। बता दें कि कांग्रेस की ओर से इस सीट पर धीरन शाह मैदान में थे।
बड़ा उलटफेर
अमरवाड़ा उपचुनाव के मुकाबले में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह ने 3,252 वोट से जीत दर्ज की है। तीन राउंड में बढ़त बनाने के बाद भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह लगातार दूसरे नंबर पर चल रहे थे। कांग्रेस के धीरन शाह लीड बनाए हुए थे। एक बार ऐसा लगने लगा था कि अमरवाड़ा में भाजपा की हार हो जाएगी, लेकिन अचानक से समीकरण बदल गए और भाजपा के कमलेश शाह 18वें राउंड में 800 वोटों से आगे निकल गए। इसके बाद 19वें राउंड में भी पकड़ बनाते हुए फाइनल 20वें राउंड में अपनी जीत दर्ज कर ली। वहीं, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी लगातार तीसरे नंबर पर रही। अंतिम राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस ने विरोध जताते हुए रिकाउंटिंग की मांग की है।
किन सीटों पर हुए थे मतदान?
मध्य प्रदेश के अलावा बिहार में रूपौली, पश्चिम बंगाल में रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, तमिलनाडु में विक्रवंडी, मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा, उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब में जालंधर पश्चिम और हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ की सीटों पर उपचुनाव हुए थे। जिसके नतीजे आज ही घोषित किए जा रहे हैं।