पांच वर्ष के बाद बहुमत से आए, 2027 में फिर से आएंगेः योगी

- Advertisement -
Swadesh NewsAd image
Came with majority after five years, will come again in 2027: Yogi

लखनऊ, 24 फरवरीः मुख्यमंत्री ने सपा सदस्यों को पेपर लीक पर धोया। बोले कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग रहा हो या अधीनस्थ सेवा चयन आयोग या उत्तर प्रदेश माध्यमिक व उच्च शिक्षा आयोग, आपके समय में इन सभी में धूल लग चुका था। इन आयोगों-बोर्डों की छवि किसी से छिपी नहीं थी। यह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में कार्य करते थे, लेकिन आज पारदर्शी तरीके से न सिर्फ नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है, बल्कि नकल माफिया की कमर भी तोड़ी जा रही है। युवाओं के जीवन से खिलवाड़ करने वालों की संपत्ति कुर्क, जब्त और आजीवन कारावास की सजा दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने सपा सदस्यों से कहा कि कुम्भ के बारे में जैसी आपकी दृष्टि थी, वैसी सृष्टि नजर आई। हम लोग कुम्भ के संदेश को एकता के संदेश के रूप में देखते हैं।

एमएसएमई सेक्टर से दो करोड़ से अधिक रोजगार सृजित हुए
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 7.5 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी गई हैं। हमने एमएसएमई सेक्टर को आगे बढ़ाया। इससे दो करोड़ से अधिक रोजगार सृजित हुए हैं। प्रदेश के अंदर 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारने का परिणाम था कि 60 लाख नौजवानों को नौकरी मिली है। इसके अलावा अब नए बजट के जरिए आउटसोर्सिंग या संविदा कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाने की क्रांतिकारी घोषणा होने जा रही है।

सपा के समय में पीछे से पहले, आज क्रम से पहले स्थान पर है उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप (सपा) के समय में जो यूपी पीछे से पहले स्थान पर रहता है, आज क्रम से पहले स्थान पर है। महामहिम राज्यपाल ने अभिभाषण में भी कहा कि मेरी सरकार के सुनियोजित प्रयासों, प्रभावी क्रियान्वयन व सतत अनुश्रवण से यूपी देश में विभिन्न योजनाओं में प्रथम स्थान पर रहा है।

पर्यटन में भी शीर्ष पर है उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री ने बताया कि पर्यटन (धार्मिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों व पर्यटकों को आकर्षित करने) में यूपी शीर्ष पर है। गत वर्ष 65 करोड़ लोग यूपी आए थे और महाशिवरात्रि पर जब महाकुम्भ का समारोप होगा, तब तक 65 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। देश में इसके समकक्ष कोई नहीं है। दुनिया में बड़े-बड़े आयोजन के दावे होते हैं, लेकिन यह लाखों में पहुंचते हैं। इतनी बड़ी संख्या नहीं है। य़ह संख्या यूरोपीय संघ व अमेरिका की जनसंख्या से डेढ़ गुना से अधिक है, लेकिन सपा आज भी सच्चाई नहीं स्वीकार कर पा रही है। सीएम ने बताया कि प्रयागराज दौरे पर रविवार को उन्होंने एक सज्जन से पूछा कि कहां से आए हैं, उन्होंने मध्य प्रदेश के एक जनपद का नाम लिया और बताया कि 60 लोग एक पैकेज के साथ आए हैं। वे हमें तीन स्थानों (प्रयागराज, अयोध्या व काशी) पर लेकर जाएंगे। तीनों स्थानों के लिए 5100 रुपये का टिकट खरीदा है।

इन योजनाओं में भी शीर्ष पर यूपी
मुख्यमंत्री ने बताया कि पर्यटन के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण-शहरी), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन, महिलाओं के प्रति अपराध में सजा दिलाने, प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत सर्वाधिक खाता खोलने, एमएसएमई, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, कृषि निवेश पर किसानों को देय अनुदान, अटल पेंशन योजना, पौधरोपण में नंबर वन है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में अचीवर स्टेट है। आम, चीनी, गन्ना, दुग्ध, आलू, सीरा, एथेनॉल उत्पादन में यूपी नंबर एक पर है। गवर्नमेंट ई-मार्केट (जेम पोर्टल) पर सर्वाधिक सरकारी क्रय करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन, कौशल विकास नीति के अंतर्गत कार्य करने में यूपी पहले स्थान पर है।

समय उत्तम कभी नहीं आता, समय को उत्तम बनाना पड़ता है
सीएम ने नेता प्रतिपक्ष से पूछा कि आपके समय में यूपी क्यों पिछड़ा था। उन्होंने बताया कि एक चिंतक ने कहा कि समस्या के बारे में सोचने पर बहाने मिलते हैं, समाधान के बारे में सोचने पर रास्ते मिलते हैं, जिंदगी आसान नहीं है, बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है, समय उत्तम कभी नहीं आता, समय को उत्तम बनाना पड़ता है। डबल इंजन सरकार ने समय को उत्तम बनाया है। सीएम ने सपाइयों से कहा कि पांच वर्ष सफलतापूर्वक चलाने के बाद बहुमत से आए हैं और 2027 में फिर से आएंगे।

सपा सदस्यों को सीएम ने सुनाया कुंभ का संदेश, साथ-साथ चलने से ही विकास होगा
सीएम ने सपा सदस्यों से कहा कि कुम्भ के बारे में जैसी आपकी दृष्टि थी, वैसी सृष्टि नजर आई। हम लोग कुम्भ के संदेश को एकता के संदेश के रूप में देखते हैं। सत्य एक है, देखने की दृष्टि अलग-अलग हो सकती है। सनातन धर्म शाश्वत है और शाश्वत रहेगा। आपका विघटन करना, तोड़ना षडयंत्र बेनकाब साबित हुआ है और आगे भी होगा। उन्होंने विपक्षी सदस्यों से कहा कि कुम्भ के संदेश से सीखें। संदेश यही है कि साथ-साथ चलने से ही विकास होगा। सीएम ने चर्चा में भाग लेने वाले सदस्यों के प्रति आभार जताया।

Soro: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण

रिपोर्ट: वसीम कुरैशी अनुपस्थित कर्मचारियों पर नाराजगी, कार्रवाई के निर्देश Soro: जिलाधिकारी

Lifestyle news:रात में सोने से पहले लौंग वाला पानी पीने के फायदे और तरीका

Lifestyle news:लौंग सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने वाला मसाला नहीं है, बल्कि

UP news: गाजियाबाद पुलिस की ‘निंजा’ तकनीक वायरल, अधिकारी ने दी सफाई

UP news: गाजियाबाद पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से

नॉर्थ कोरिया की पहली महिला तानाशाह बनने की राह पर किम जू ऐ

नॉर्थ कोरिया में लंबे समय से किम परिवार का शासन रहा है

Cinema news: मुगल-ए-आज़म: उस फिल्म की कहानी, जिसने थिएटरों में दीवानगी मचा दी

Cinema news: मुगल-ए-आज़म हिंदी सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित और कल्ट फिल्मों में

New year 2026: फिट और स्वस्थ रहने के लिए इन आसान व्यायामों से करें शुरुआत

New year 2026: खुद को सेहतमंद और सक्रिय बनाने का बेहतरीन अवसर

Job news: मध्यप्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती

Job news: मध्यप्रदेश में सरकारी अस्पतालों में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के खाली

Congress’s ‘Pilot’ Project 2026: कांग्रेस का ‘पायलट’ प्लान, कार्यकारी अध्यक्ष की कमान!

Congress's 'Pilot' Project: कांग्रेस का युवा चेहरे पर मंथन,कितना बदलेंगें समीकरण ?

Bhopal news: ट्रेनों में नया सुरक्षा मॉडल लागू, सादे कपड़ों में जवान करेंगे गश्त

Bhopal news: मंडल से गुजरने वाली भीड़भाड़ वाली और प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों