नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को AAP से इस्तीफा देने वाले सभी 8 विधायकों ने शनिवार को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया। कुछ वक्त पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि, इस प्रकार का कुछ हो सकता है, हालांकि आप ने सारे हालातों पर कंट्रोन होने का दावा किया था। बता दे कि, दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं और चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे। लेकिन इससे पहले बीजेपी ने बड़ा दांव चलकर आम आदमी पार्टी की मुसीबतें बढ़ा दी हैं।
दिल्ली चुनाव से पहले आप में बड़ी टूट देखने को मिली है। आप के 8 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के सामने काफी बड़ा सियासी संकट खड़ा हो गया है। इन सभी 8 विधायकों ने कल आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा इस्तीफा दे दिया था।
‘आप’ के 8 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है। बताया जा रहा है कि सभी विधायक इस बार टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। पार्टी छोड़ने वालों में राजेश ऋषि, नरेश यादव, भावना गौड़, रोहित महरौलिया, बीएस जून, मदन लाल, पवन शर्मा और गिरीश सोनी शामिल हैं। सभी ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और स्पीकर को पत्र लिखकर विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ दी।
इन 8 विधायकों ने AAP से दिया इस्तीफा
1. जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि
2. महरौली विधायक नरेश यादव
3. पालम विधायक भावना गौड़
4. त्रिलोकपुरी विधायक रोहित महरौलिया
5. बिजवासन विधायक बीएस जून
6. कस्तूरबा नगर विधायक मदन लाल
7. आदर्श नगर विधायक पवन शर्मा
8. मादीपुर विधायक गिरीश सोनी