Maruti Suzuki: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी गुजरात में अपने विस्तार को नई रफ्तार देने जा रही है। कंपनी ने गांधीनगर जिले के खोराज में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए गुजरात सरकार के साथ ₹35,000 करोड़ के निवेश का करार किया है। यह निवेश राज्य के औद्योगिक विकास के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
Maruti Suzuki: मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सौंपा गया इन्वेस्टमेंट लेटर
शनिवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर हिताशी ताकेयुची की मौजूदगी में कंपनी को इन्वेस्टमेंट लेटर सौंपा गया। इस मौके पर राज्य सरकार ने इसे गुजरात की ग्रोथ स्टोरी का बड़ा मील का पत्थर बताया।

सालाना 10 लाख गाड़ियां बनाने की क्षमता
खोराज में बनने वाला यह नया प्लांट करीब 1,750 एकड़ जमीन में विकसित किया जाएगा। यहां से हर साल 10 लाख कारों के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रोजेक्ट के लिए GIDC द्वारा जमीन उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे गुजरात एक मजबूत ऑटोमोबाइल हब के रूप में उभरेगा।
Glad to witness the Investment Letter Handover by Maruti Suzuki India Limited to the Government of Gujarat for setting up a mega car manufacturing facility at Khoraj, with an investment of ₹35,000 crore.
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) January 17, 2026
Guided by the visionary leadership of Hon’ble Prime Minister Shri… pic.twitter.com/Kso6hLmDUL
2031 तक 40 लाख यूनिट प्रोडक्शन का लक्ष्य
मारुति सुजुकी का लक्ष्य वर्ष 2030-31 तक अपनी कुल सालाना उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 40 लाख यूनिट तक पहुंचाने का है। फिलहाल कंपनी की उत्पादन क्षमता 24–25 लाख यूनिट के आसपास है। खोराज प्लांट इस लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाएगा।
Maruti Suzuki: 12 हजार डायरेक्ट और हजारों इनडायरेक्ट रोजगार
इस नए प्लांट से लगभग 12,000 लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा, जबकि आसपास के क्षेत्रों में MSME सेक्टर को भी बड़ा फायदा होगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि यह निवेश राज्य में एक मजबूत ऑटो क्लस्टर विकसित करेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा देगा।

2025 में मारुति का रिकॉर्ड प्रोडक्शन
साल 2025 मारुति सुजुकी के लिए ऐतिहासिक रहा। कंपनी ने 22.55 लाख से ज्यादा गाड़ियों का उत्पादन किया, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। फ्रोंक्स, बलेनो, स्विफ्ट और डिजायर जैसी कारों की इसमें बड़ी हिस्सेदारी रही। वहीं एक्सपोर्ट में भी कंपनी ने 21% की ग्रोथ दर्ज की।
यह खबर भी पढ़ें: Silver Price All Time High ; चांदी ऑल-टाइम हाई, सोने में भी तेजी, जानिए क्यों बढ़ रहे हैं लगातार दाम ?
भारत-जापान औद्योगिक साझेदारी को मिलेगा बल
मारुति सुजुकी के एमडी हिताशी ताकेयुची ने कहा कि गुजरात का बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और बिजनेस-फ्रेंडली माहौल कंपनी को यहां विस्तार के लिए प्रेरित करता है। यह प्रोजेक्ट ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेड फॉर द वर्ल्ड’ विजन को मजबूती देगा और भारत-जापान औद्योगिक साझेदारी को नई ऊंचाई पर ले जाएगा।





