Isa Ahmad
संवाददाता: रतन कुमार
Jamtara jewellery shop loot case solved: जामताड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कायस्थपाड़ा चौक के समीप स्थित बालाजी ज्वेलर्स में 25 दिसंबर 2025 की संध्या करीब छह बजे हुई लूट और फायरिंग की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने त्वरित उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अभियुक्त अब भी फरार हैं। पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने प्रेस वार्ता के दौरान किया।
Jamtara jewellery shop loot case solved: हथियार के बल पर ज्वेलर्स में घुसे अपराधी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के दिन दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात अपराधी हथियार के बल पर बालाजी ज्वेलर्स में घुसे और लूटपाट की। जब दुकान मालिक अमन वर्मा ने विरोध किया तो अपराधियों ने उन पर गोली चला दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

फायरिंग करते हुए बाजार से फरार हुए बदमाश
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाजार क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। इस संबंध में जामताड़ा थाना कांड संख्या 137/25 दिनांक 25 दिसंबर 2025 को बीएनएस की धारा 309(6) एवं आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
एसआईटी का गठन, सीसीटीवी से मिला सुराग
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचनाओं के आधार पर छापामारी अभियान चलाया।

दो अपराधी हथियार और बाइक के साथ गिरफ्तार
छापामारी के दौरान पुलिस ने अजीत यादव और हसमत अंसारी को बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। अजीत यादव के पास से 7.65 एमएम बोर का लोडेड देशी पिस्टल भी बरामद किया गया।
निशानदेही पर दो और गिरफ्तार
पूछताछ के क्रम में दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चंदन कुमार साव और मुकेश यादव को भी गिरफ्तार कर लिया। चंदन की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, पहने गए कपड़े एवं अन्य सामग्री बरामद की गई।

दो अभियुक्त फरार, छापेमारी जारी
पुलिस ने बताया कि इस कांड में शामिल अनिल सिंह और प्रवीण कुमार फिलहाल फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
READ ALSO: Giridih bike theft gang busted: चोरी की ग्लैमर बाइक के साथ गिरिडीह में पांच गिरफ्तार
Jamtara jewellery shop loot case solved: अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा
पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने कहा कि जामताड़ा पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।





