Edit by: Priyanshi Soni
M.P: मध्यप्रदेश की 10 बड़ी खबरें..
- एमपी में घना कोहरा, ट्रेनें लेट
उत्तर मध्यप्रदेश में घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। दिल्ली से भोपाल, इंदौर और उज्जैन आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। दतिया-रीवा समेत 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। - इंदौर में दूषित पानी से अब भी खतरा
भागीरथपुरा इलाके में जहरीले पानी से बीमार 10 मरीज अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं। नगर निगम मुनादी कर लोगों से पानी उबालकर और छानकर पीने की अपील कर रहा है। हालात को देखते हुए राहत सामग्री भी बांटी जा रही है। - ग्वालियर में साइबर ठगी का मामला
साइबर ठगों ने एपीके लिंक भेजकर प्राइवेट स्कूल संचालक के खाते से 2.43 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस तकनीकी जांच में जुटी है। - हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कर्मचारियों को राहत
जबलपुर हाईकोर्ट ने प्रोबेशन के दौरान कम वेतन देने के नियम को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि जब पूरा काम लिया जाता है, तो पूरा वेतन भी मिलना चाहिए। इस फैसले से हजारों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। - उज्जैन में ३५ लाख की चोरी का खुलासा
घर के ताले बिना टूटे हुए चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में पड़ोसी ही चोरी का आरोपी निकला। चोरी किए गए आभूषणों की बरामदगी की जा रही है। - फर्जी विधानसभा पास मामला
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने यासीन मछली की जमानत याचिका खारिज कर दी है। आरोपी पर फर्जी विधानसभा प्रवेश और पार्किंग पास लगाने के गंभीर आरोप हैं। पुलिस पहले ही उसे गिरफ्तार कर चुकी है। - बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत
बांधवगढ़ के बफर जोन में पुराने कुएं से बाघ का सड़ा-गला शव मिला है। माना जा रहा है कि मौत 48 घंटे से ज्यादा पहले हुई। वन विभाग और पार्क प्रबंधन मामले की जांच कर रहे हैं। - भोपाल में गोमांस तस्करी का खुलासा
भोपाल नगर निगम के पीपीपी स्लॉटर हाउस से जुड़े गोमांस तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। 26 टन मांस से भरा ट्रक पकड़ा गया और स्लॉटर हाउस सील कर दिया गया। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। - मुख्यमंत्री निवास में श्वान का हमला
भोपाल स्थित सीएम हाउस में पालतू श्वान ने डॉग ट्रेनर और रसोइये पर हमला कर दिया। दोनों के हाथ-पैर में गहरे जख्म आए हैं। घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। - एमपी में परीक्षा ड्यूटी पर ESMA लागू
बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर सरकार ने शिक्षकों और कर्मचारियों पर ESMA लागू किया है। 1 फरवरी से 30 अप्रैल तक छुट्टियों पर रोक रहेगी। परीक्षा ड्यूटी से इनकार करना अपराध माना जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: H.R: Top 10 News





