Concetp: R.P. Srivastava By: Pramod shrivastav
Swadesh Ajenda: एजेंडा में आज बात धर्म, खेल, सिनेमा और सियासत की। बात IPL के खेल की और खिलाड़ियों की, बात अभिनेता शाहरुख खान की और धर्माचार्यों के विरोध की…बात बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार की। बांग्लादेश में जहां लगातार हिंदुओं का उत्पीड़न और हत्याएं हो रही हैं। वहीं बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान द्वारा आईपीएल में बांग्लादेशी क्रिकेटर रहमान को आईपीएल की नीलामी में 9 करोड़ से ज्यादा की बोली लगाकर खरीदने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर देशभर में शाहरुख़ खान का लगातार विरोध हो रहा है।

उनके द्वारा बांग्लादेश के एक क्रिकेट खिलाड़ी को खरीदे जाने का सबसे ज्यादा कोई आहत हैं तो वो हैं धर्मगुरू और राजनेता। धर्मगुरू जहां शाहरुख को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं तो वहीं भाजपा नेता शाहरुख को देश का गद्दार बता रहे हैं। बवाल यहां तक है कि शाहरुख खान की जुबान काटने पर 1 लाख रुपये का इनाम रख दिया गया है। अब बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार का भारत में जमकर विरोध है, तो वहीं शाहरुख के बांग्लादेशी क्रिकेटर को अपनी टीम में लेने पर बवाल।
Swadesh Ajenda: 9.2 करोड़ के रहमान, किंग खान पर संग्राम
Swadesh Ajenda: शाहरुख खान की IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स KKR द्वारा बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को खरीदे जाने का है। दरअसल शाहरुख खान की टीम KKR ने आईपीएल 2026 के ऑक्शन में बांग्लादेशी क्रिकेटर रहमान को 9 करोड़ रुपए से ज्यादा अपनी टीम में जगह दी, तो विवाद खड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि धर्मगुरू से लेकर राजनेता तक KKR के सह-मालिक शाहरुख खान को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं की हो रही हत्या पर धर्मगुरुओं देवकीनंदन ठाकुर और जगद्गुरु राम भद्राचार्य ने आपत्ति जताई।

स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि शाहरुख खान हीरो नहीं है उनका कोई चरित्र नहीं है। वे गद्दारों जैसे काम रहे हैं। तो वहीं देवकीनंदन ने कहा कि एक टीम का मालिक इतना पत्थर दिल कैसे हो सकता है कि वह उस देश के क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल करे, जहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। तो वहीं आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने फैसला BCCI पर छोड़ दिया, लेकिन कहा कि बांग्लादेशी क्रिकेटरों को यह मुद्दा उठाना चाहिए कि वहां रहने वाले हमारे हिंदू भाइयों की रक्षा और सुरक्षा होनी चाहिए।

Swadesh Ajenda: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न
उधर विश्व हिंदू परिषद के नेता विनोद बंसल ने कहा कि शाहरुख के मुंह से दो शब्द बंग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में तो निकलते नहीं, लेकिन करोड़ों रूपयों में वहां के खिलाड़ियों को जरूर खरीद रहे हैं ये आपत्तिजनक है। तो वहीं हिंदू महासभा की सदस्य ने मीरा राठौर ने शाहरुख खान की जुबान काटने पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा है।

दरअसल, बांग्लादेश में 12 दिन में 3 हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है। भारत में इसका विरोध हो रहा है। कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच शाहरुख खान के आईपीएल ऑक्शन में बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदने को लेकर विरोध है। इस मामले को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं हैं।
Swadesh Ajenda: उधर मुस्लिम संगठन भी शाहरुख खान द्वारा रहमान को टीम में लिये जाने का विरोध कर रहे हैं।और सवाल खड़े कर रहे हैं। अब बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचारों की हालिया घटनाओं के कारण ये पूरा विवाद बढ़ा हुआ है। बांग्लादेश में हिंदुओं का बेरहमी से कत्ल किया जा रहा है, बांग्लादेश में हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा है। उनके घर जलाए जा रहे हैं। जिसका भारत में खुलकर विरोध हो रहा है। लेकिन ऐसी घटनाओं के बाद भी शाहरुख द्वारा बांग्लादेश के खिलाड़ी को अपनी टीम में लेना, भारी पड़ रहा है।
जिसका चौतरफा विरोध हो रहा है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब कोई अभिनेता या अभिनेत्री धार्मिक विवाद से घिरा हो। इससे पहले भी आमिर खान, नुसरत भरुचा, दीपिका पादुकोण जैसे फिल्मकार इस तरह के मामलों का शिकार होते रहे हैं। ऐसे में अब देखना ये होगा कि विरोध के बाद शाहरुख अपने फैसले पर अडिग रहते हैं या फैसला बदलते हैं। देश के धर्माचार्यों और राजनेताओं का उनके फैसले पर आगे क्या रुख रहता है।





