Report by: Arvind, Edit by: Priyanshi Soni
Gwalior MP: ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र स्थित हजीरा सब्जी मंडी में दुकान लगाने को लेकर हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। यहां एक पक्ष ने दर्जन भर से अधिक युवकों को बुलाकर दुकानदारों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना में महिला सहित चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Gwalior MP: दुकान लगाने के विवाद से भड़की हिंसा
जानकारी के अनुसार, हजीरा सब्जी मंडी में दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई, जो कुछ ही देर में मारपीट में तब्दील हो गई। आरोप है कि आमिर खान ने एक दर्जन से अधिक युवकों को बुलाकर दुकानदारों पर हमला करवाया।

Gwalior MP: महिलाओं को भी नहीं छोड़ा
मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आई महिलाओं के साथ भी बदसलूकी और मारपीट की गई, जिससे एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
Gwalior MP: वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लाठी-डंडों से हमला करते लोग साफ नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद दुकानदारों में दहशत का माहौल है।
थाने पहुंचा पीड़ित पक्ष, जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पीड़ित पक्ष हजीरा थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और उनकी तलाश में टीमें लगाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: Neemuch,MP: नशे में धुत्त एएसआई की कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर घायल





