Mohit Jain
MP Weather: पहााड़ी राज्यों में जारी बर्फबारी का असर अब मध्यप्रदेश में साफ नजर आने लगा है। प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है। भोपाल, इंदौर समेत 5 जिलों में शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। मंदसौर में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा। बीती रात मध्यप्रदेश के करीब 30 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने रविवार को भोपाल, इंदौर, शाजापुर, सीहोर और राजगढ़ में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में दिन का तापमान 25 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है, जिससे दिन में भी ठंड का असर महसूस होगा। लोगों को गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकलने की सलाह दी गई है।

मालवा-निमाड़ सबसे ज्यादा ठंडे
प्रदेश में ठंड का सबसे ज्यादा असर मालवा और निमाड़ अंचल में देखा जा रहा है। इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 जिले इस ठंड की चपेट में हैं। मंदसौर के बाद शाजापुर दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री दर्ज किया गया।
प्रदेश के पांच बड़े शहरों में तापमान इस प्रकार रहा:
भोपाल 4.6 डिग्री, इंदौर 6.2 डिग्री, ग्वालियर 6.7 डिग्री, उज्जैन 7.3 डिग्री और जबलपुर 7.4 डिग्री सेल्सियस।
घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित
शनिवार को ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में घना कोहरा छाया रहा। विदिशा, मंडला और भिंड सहित कई जिलों में दृश्यता काफी कम हो गई।
कोहरे के चलते दिल्ली से मध्यप्रदेश आने वाली कई ट्रेनें देरी से पहुंचीं। भोपाल, इंदौर और उज्जैन की ओर आने वाली ट्रेनों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा।

तेज सर्द हवाओं ने बढ़ाई परेशानी
भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, मंदसौर, इंदौर, सिवनी, शहडोल और अनूपपुर में सर्द हवाएं चलती रहीं, जिससे ठंड और बढ़ गई।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की रात शहडोल के कल्याणपुर में 3.2 डिग्री, राजगढ़ में 3.8 डिग्री, नौगांव में 4.6 डिग्री, उमरिया में 4.7 डिग्री, पचमढ़ी में 4.8 डिग्री और खजुराहो में 5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
रायसेन, शिवपुरी, दमोह, मंडला, दतिया, सतना, गुना, श्योपुर, धार और रतलाम सहित करीब 30 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा, जबकि 16 से ज्यादा जिलों में कोहरे का असर देखने को मिला।
यह खबर भी पढ़ें: Gwalior: एडिशनल एसपी का वीडियो वायरल, सख्त अंदाज में बोलीं-फूफाजी राष्ट्रपति हों तब भी चालान होगा
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक ठंड और कोहरे से राहत न मिलने की संभावना जताई है।





