बीमा सखी योजना: हरियाणा की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए स्वर्णिम अध्याय

- Advertisement -
Ad imageAd image
Bima Sakhi Yojana: Golden chapter for empowerment of women of Haryana

हरियाणा की ऐतिहासिक भूमि पर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पानीपत में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में देश की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वर्ष 2015 में पानीपत से उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी, जिसका हरियाणा के साथ-साथ देश में सकारात्मक प्रभाव पड़ा और आज यहां से बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया गया है। इस नाते से पानीपत की धरा नारी शक्ति का प्रतीक बन गई है।

हरियाणावासियों को सौगात देते हुए कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल के मुख्य परिसर का शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने सांकेतिक रूप से हरियाणा, कर्नाटक, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की कुल 5 महिलाओं को बीमा सखी नियुक्ति पत्र सौंपे। पूरे देश में लगभग 25 हजार बीमा सखियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा को विश्व शांति और धर्म का ज्ञान देने वाली धरा बताते हुए कहा कि हरियाणा की धरा पर आना उनके लिए बेहद सुखद अनुभव है। इस समय धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन हो रहा है। गीता की इस धरती को वे नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के साथ उनका लगाव किसी से छिपा नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनावों के दौरान हरियाणा के लोगों ने जो एक है-तो सेफ हैं के नारे को अपनाया, उसका प्रभाव पूरे देश में नजर आया। हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए उन्होंने प्रदेशवासियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में नायब सिंह सैनी की सरकार बने कुछ ही हफ्ते हुए हैं, लेकिन उनकी प्रशंसा देशभर में हो रही है। राज्य सरकार बनते ही प्रदेश में बिना पर्ची-बिना खर्ची के युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है, वो पूरे देश ने देखा है। उन्होंने हरियाणावासियों को भरोसा दिलाया कि तीसरी बार बनी डबल इंजन की सरकार राज्य के विकास को तीन गुणा गति से आगे बढ़ाएगी।प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र और हरियाणा सरकार लगातार किसानों के कल्याण के लिए काम कर रही है। हरियाणा में पिछले 10 सालों में किसानों को सवा लाख करोड़ रुपये एमएसपी के लिए दिए गए हैं। धान, बाजरा, मूंग के किसानों को 14,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं। सूखा प्रभावित किसानों को 800 करोड़ रुपये दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज शिलान्यास किए गए महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल फल-सब्जी के क्षेत्र में हरियाणा को अग्रणी बनाने के लिए अहम योगदान होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीमा सखी योजना की शुरुआत से आज भारत ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और मजबूत कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में 9 अंक का बहुत महत्व है। नवरात्रि में 9 दिनों तक माँ शक्ति की पूजा करते हैं। आज का दिन भी नारी शक्ति की उपासना का दिन है, जब बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि बीमा सखी योजना के तहत 3 सालों में 2 लाख बीमा सखी बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत महिलाओं को एलआईसी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। बीमा सखी कम से कम 1 लाख 75 हजार रुपये सालाना से अधिक आय कमाने में सक्षम होंगी। महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा देने जा रही यह योजना इंश्योरेंस फॉर ऑल मिशन को गति प्रदान करेगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्ष 2015 में पानीपत की ऐतिहासिक भूमि से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान की नींव रखी थी और आज इसी धरा से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘बीमा सखी योजना’ के रूप में महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। इस नई शुरुआत से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और विकसित भारत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान करेंगी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य कैम्पस का शिलान्यास करने के लिए भी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने जिला पानीपत में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि आज से लगभग 9 वर्ष पहले जब आपने 22 जनवरी, 2015 को पानीपत की इसी ऐतिहासिक भूमि से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान का शुभारंभ किया था। इस अभियान की बदौलत हरियाणा में लिंगानुपात में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। यह गर्व की बात है कि अब हरियाणा में लिंगानुपात की दर 871 से सुधरकर 916 हो गई है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर भारत को विकसित करना है, तो वह तब होगा, जब इस देश की 50 प्रतिशत जनसंख्या, जोकि नारी शक्ति है, यह सक्षम होगी, अगर वह देश की मुख्यधारा में आगे आए और देश की अर्थव्यवस्था का भाग बनती है, तो इस देश का विकास निश्चित है। इसी दिशा में केंद्र और राज्य सरकार लगातार महिलाओं के उत्थान के लिए योजनाएं चला रही है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के चार स्तम्भ माने हैं। महिलाएं उनमें से एक हैं। इसलिए भारतीय लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें विधानपालिका में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है। इसी से प्रेरणा प्राप्त कर हरियाणा सरकार ने भी महिलाओं के उत्थान के लिए और भी ठोस कदम उठाये हैं। केंद्र सरकार ने प्रदेश में 5 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य दिया है। अब तक 1 लाख 45 हजार 773 महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है। इसके अलावा, ‘नमो ड्रोन दीदी’ के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार प्रदेश में 500 स्वयं सहायता समूहों की 5 हजार महिलाओं को ड्रोन पायलट का मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि बेटियों को घर के नजदीक ही उच्चतर शिक्षा प्रदान करने के लिए हर 20 किलोमीटर के दायरे में कॉलेज खोले गये हैं। पिछले 10 वर्षों में 77 सरकारी कॉलेज खोले गये हैं। इनमें 32 कॉलेज केवल लड़कियों के हैं। इतना ही नहीं, ‘हर-घर गृहिणी योजना’ में गरीब परिवारों को हर महीने केवल 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उन्हें स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जा रहा है। अब तक 56 हजार महिला स्वयं सहायता समूह बनाये गये हैं, जिनसे 6 लाख 50 हजार महिलाएं जुड़ी हैं। राशन डिपो के आवंटन में भी महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के कल्याण के लिए भी प्रदेश सरकार ने कई कदम उठाए हैं और रोजगार व कौशल विकास के कार्यक्रम चलाये हैं। अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही राज्य सरकार ने बिना पर्ची खर्ची के 26 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी हैं। अब तक 1 लाख 71 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी हैं। उन्होंने गत 29 अक्तूबर को रोजगार मेले में हरियाणा की इस पहल की सराहना करने के लिए प्रधानमंत्री का विशेष धन्यवाद किया।उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन पर चलते हुए गरीबों के इलाज के लिए भी अनेक योजनाएं चलाई हैं। किडनी रोगियों के लिए सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त डायलिसिस सेवाएं शुरू की हैं। साथ ही, 70 साल से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज सुविधा शुरू की है। उन्होंने कहा कि हम विकसित भारत बनाने में हरियाणा के अधिकतम योगदान के लिए कृतसंकल्प हैं। इसी संकल्प के तहत प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भी हम अपना अधिकतम योगदान करेंगे।

Leave a comment
- Advertisement -
Ad imageAd image

अंतागढ़: अंडरब्रिज में कीचड़ और जलभराव से राहगीर परेशान

रिपोर्टर – जावेद खान अंतागढ़ के कुरुद-ब्लॉक में हाल में हुई बारिश

रायगढ़: घरघोड़ा रोड पर भीषण ट्रक हादसा, युवक की दर्दनाक मौत

रायगढ़/पुंजीपथरा थाना क्षेत्र के घरघोड़ा रोड पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क

बलरामपुर: पुलिस में अनुशासनहीनता पर कार्रवाई, SI समेत कई निलंबित

बलरामपुर (छत्तीसगढ़) — जिले में राजपुर थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मचारियों द्वारा

धमतरी: विद्यालय में छात्र कर रहे साफ-सफाई, वीडियो वायरल

धमतरी जिले के कुरुद ब्लॉक में स्थित सरबदा प्राथमिक शाला के एक

धमतरी डीएफओ कार्यालय में घुंसा सांप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

धमतरी (छत्तीसगढ़) – मंगलवार सुबह धमतरी जिला वन क्षेत्र अधिकारी (DFO) श्री

पाकिस्तान के बाजौर में भीषण आईईडी ब्लास्ट: असिस्टेंट कमिश्नर समेत 5 की मौत, 11 घायल

BY: Yoganand Shrivastva पेशावर, पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी इलाके बाजौर में बुधवार

कोरिया: चरचा माइंस में कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे का भव्य स्वागत

कोरिया (छत्तीसगढ़) – कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे का गरिमामय स्वागत

मराठी अस्मिता की सियासत: ठाकरे परिवार की आखिरी बाज़ी?

गुजराती व्यापारी पर हमला: क्या ठाकरे फिर पुरानी राजनीति पर लौट रहे

सिद्धारमैया का स्पष्ट ऐलान: “मैं पूरे 5 साल कर्नाटक का मुख्यमंत्री रहूंगा”

BY: Yoganand Shrivastava बेंगलुरु, कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही

गरियाबंद में राशन वितरण की समयसीमा में बढ़ोतरी, लोगों को मिली बड़ी राहत

रिपोर्टर – लोकेश्वर सिन्हा, कांकेर गरियाबंद जिले में राशन वितरण को लेकर

कांकेर जंगलवार कॉलेज में बंदरों का ‘ट्रेनिंग डेमो’: वीडियो वायरल

रिपोर्टर: प्रशांत जोशी कांकेर स्थित प्रसिद्ध “जंगलवार कॉलेज” का एक अनोखा वीडियो

राजिम में कन्या शाला मर्जिंग का विरोध, छात्राओं ने गेट पर ताला लगाया

विरोध की वजहें छात्राओं की प्रतिक्रिया प्रशासन और बीईओ का रुख जनप्रतिनिधियों

स्वदेश न्यूज़ की खबर का असर, SDM के आश्वासन के बाद धरना समाप्त

बेमेतरा जिले के साजा ब्लॉक के ग्राम खाती में शिक्षक की कमी

नेशनल हेराल्ड केस: ईडी का दावा— किराये की रसीदें थीं फर्जी, कोर्ट ने उठाए कई सवाल

BY: Yoganand Shrivastva नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले

हिमाचल में मॉनसून का कहर: बादल फटने से अब तक 10 की मौत, रेड अलर्ट जारी

BY: Yoganand Shrivastva हिमाचल प्रदेश इन दिनों भारी बारिश और प्राकृतिक आपदाओं

हेमंत खंडेलवाल बने BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष, पहली बार विधायक को मिली कमान

मध्यप्रदेश बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। बैतूल से विधायक

1MDB घोटाले में स्टैंडर्ड चार्टर्ड फंसा? 2.7 अरब डॉलर का बड़ा केस दर्ज!

सिंगापुर की हाईकोर्ट में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के खिलाफ 2.7 अरब डॉलर