रिपोर्ट- अनिरुद्ध सोनाले
Bhopal News: राजधानी भोपाल में सतपुड़ा भवन के पास मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब झाड़ियों में अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही इलाके में काले धुएं के घने गुबार उठने लगे, जो काफी दूर से दिखाई दिए। करीब 15 मिनट तक आसमान में धुआं छाया रहा, जिससे आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग की चपेट में आने से कई पेड़-पौधे झुलस गए। बताया जा रहा है कि आग एक स्मार्ट टॉयलेट और आसपास की झाड़ियों में लगी थी।

Bhopal News: बस्ती के नजदीक लगी आग, बड़ा हादसा टला
घटनास्थल सतपुड़ा भवन से लगभग 75 मीटर दूर स्थित है, जहां पास में ही वल्लभ नगर की रहवासी बस्ती मौजूद है। यदि आग फैलती, तो यह सीधे बस्ती तक पहुंच सकती थी। आग उसी रास्ते पर लगी, जिसका इस्तेमाल स्थानीय लोग बस्ती में आने-जाने के लिए करते हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस इलाके में अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। आशंका जताई जा रही है कि आग जानबूझकर लगाई गई हो। फिलहाल एमपी नगर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Bhopal News: पहले भी सतपुड़ा भवन में लग चुकी है भीषण आग
गौरतलब है कि सतपुड़ा भवन परिसर में इससे पहले भी आग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। करीब दो साल पहले भी यहां एक बड़ी आग लगी थी, जिसने प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे।
इसके अलावा, हाल ही में सचिवालय के सामने स्थित सतपुड़ा भवन की इमारत में भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी, जो तीसरी मंजिल से शुरू होकर छठी मंजिल तक फैल गई थी। उस दौरान हालात बेकाबू होते देख तत्कालीन मुख्यमंत्री को एयरफोर्स की मदद तक मांगनी पड़ी थी। फिलहाल ताजा घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है।





