IND vs SA 5th T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। चौथा मुकाबला रद्द होने के बाद सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND vs SA 5th T20: सीरीज बराबरी या भारत की जीत पर नजर
टीम इंडिया जहां इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, वहीं साउथ अफ्रीका की कोशिश सीरीज 2-2 से बराबर करने की होगी। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम होने वाला है।

IND vs SA 5th T20: अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाजों का जलवा
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है। यहां तेज आउटफील्ड के चलते बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को शुरुआती मदद मिल सकती है, जबकि बड़े मैदान के कारण स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजों को सही टाइमिंग की जरूरत होगी।

ओस बना सकती है टॉस को अहम
मैच की दूसरी पारी में ओस गिरने की संभावना रहती है, जिससे टॉस की भूमिका काफी अहम हो जाती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है। यहां अब तक खेले गए 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 4 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 3 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। पहली पारी का औसत स्कोर 180 से 185 रन के बीच रहा है।
कप्तान सूर्यकुमार यादव पर रहेंगी निगाहें

आखिरी मुकाबले में सभी की नजरें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर होंगी, जो अब तक बल्ले से बड़ा योगदान नहीं दे सके हैं। शुभमन गिल का इस मैच में भी बाहर रहना लगभग तय माना जा रहा है, ऐसे में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है, जिससे भारतीय गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी।
यह खबर भी पढ़ें: IPL 2026: 215 करोड़ में 77 खिलाड़ियों की किस्मत खुली, जानिए ऑक्शन के बाद टीमों के स्क्वॉड





