IPL-2026: आईपीएल ऑक्शन आज यानि 16 दिसंबर को आयोजित होना है। ऑक्शन नजदीक आते ही फ्रेंचाइजियों की नजरें बड़े नामों के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर टिक गई हैं। रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विभिन्न स्टेट टी20 लीग में दमदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ी इस बार बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं।

बल्लेबाज और फिनिशर्स पर लग सकती है बड़ी बोली
तमिलनाडु के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज तुषार रहेजा ने टीएनपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन कर सभी का ध्यान खींचा है। उन्होंने 2025 सीजन में 61 के औसत और 185 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए। वहीं केरल के सलमान निजार ने रणजी ट्रॉफी में 628 रन बनाकर खुद को भरोसेमंद फिनिशर के रूप में स्थापित किया है। उनकी पावर हिटिंग क्षमता फ्रेंचाइजियों को आकर्षित कर सकती है।
तेज गेंदबाजों की भी रहेगी खास डिमांड
जम्मू-कश्मीर के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज औकिब नबी घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रभावी प्रदर्शन कर रहे हैं। 2025-26 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने सिर्फ पांच मैचों में 29 विकेट लिए हैं। दोनों तरफ स्विंग कराने और नई गेंद से विकेट निकालने की क्षमता उन्हें ऑक्शन में मजबूत दावेदार बनाती है। वहीं राजस्थान के अशोक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में आठ मैचों में 20 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर का खिताब हासिल किया है।

युवा प्रतिभाओं पर भी रहेगी नजर
राजस्थान के 19 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा ने रणजी डेब्यू में शतक लगाकर सुर्खियां बटोरीं। विजय हजारे ट्रॉफी में भी वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। मिडिल ऑर्डर में आक्रामक बल्लेबाजी करने की उनकी काबिलियत के चलते उन पर भी जमकर बोली लगने की संभावना है।
यह खबर भी पढ़ें: IPL 2026: मिनी ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों पर 18 करोड़ की सीमा, भारी बोली के बावजूद नहीं मिलेगा पूरा पैसा
इसके अलावा मैकनील नरोन्हा, मनी ग्रेवाल, अर्पित राणा, पृथ्वीराज यार्रा, अखिल स्कारिया, राज लिंबानी, सनी संधू, कर्नाटक के यश राज पुंजा और उत्तर प्रदेश के प्रशांत वीर जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी आईपीएल फ्रेंचाइजियों की खास नजर बनी हुई है। माना जा रहा है कि इस बार ऑक्शन में घरेलू क्रिकेट से निकले नए सितारों पर धनवर्षा हो सकती है।





