by: vijay nandan
पुट्टपर्थी: आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में मंगलवार को श्री सत्य साई बाबा की 100वीं जयंती भव्य तरीके से मनाई गई। इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। समारोह के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने संबोधन से सभी का दिल जीत लिया। मंच से बोलते हुए उन्होंने प्रेम, सेवा और मानवता को साई बाबा का मूल संदेश बताते हुए कहा कि “सभी से प्रेम करो, सभी की सेवा करो। जाति एक है मानव जाति। धर्म एक है प्रेम का धर्म। भाषा एक है हृदय की भाषा। उन्होंने कहा कि सत्य साई बाबा का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना सौ साल पहले था।
#WATCH | Puttaparthi, Andhra Pradesh: Actress and Miss World 1994, Aishwarya Rai Bachchan, says, "There is only one caste, the caste of humanity. There is only one religion, the religion of love. There is only one language, the language of the heart, and there is only one God,… pic.twitter.com/uT7qKV7guN
— ANI (@ANI) November 19, 2025
इसी दौरान कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या राय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूकर उनका सम्मान करती नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर यूज़र्स उनके इस विनम्र व्यवहार की काफी प्रशंसा कर रहे हैं।
अपने भाषण में ऐश्वर्या ने PM मोदी का धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आज यहां उपस्थित होना इस समारोह को और भी विशेष बनाता है। उनकी उपस्थिति हमें साई बाबा की उन शिक्षाओं की याद दिलाती है, जिनमें मानव सेवा को ईश्वर सेवा का दर्जा दिया गया है।
#WATCH | Andhra Pradesh: Prime Minister Narendra Modi felicitated by CM N Chandrababu Naidu as they attend the birth centenary celebrations of Sri Sathya Sai Baba in Puttaparthi.
— ANI (@ANI) November 19, 2025
Former Indian cricketer Sachin Tendulkar, actress Aishwarya Rai Bachchan, Union Ministers Ram Mohan… pic.twitter.com/D7KMU9bfBV
उन्होंने आगे कहा कि सत्य साई बाबा ने जीवन में अनुशासन, भक्ति, समर्पण, दृढ़ संकल्प और विवेक को अपनाने पर जोर दिया था। गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय बच्चन बचपन से ही सत्य साई बाबा से जुड़ी रही हैं और वे सत्य साई बाल विकास कार्यक्रम की छात्रा रह चुकी हैं।





