by: vijay nandan
थाईलैंड में 21 नवंबर को आयोजित हो रही 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं मनिका विश्वकर्मा ने पारंपरिक भारतीय परिधान में ऐसा शानदार अंदाज़ दिखाया कि इंटरनेशनल रैम्प पर भारतीय फैशन की चमक और भी बढ़ गई। रॉयल ब्लू एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी, क्लासी ज्वेलरी और उनके रॉयल प्रेज़ेंस ने साबित कर दिया कि इंडियन एथनिक वियर ग्लोबल मंच पर भी उतना ही आइकॉनिक और प्रभावशाली दिखता है। आइए देखते हैं मनिका का यह खूबसूरत और शाही लुक।

रॉयल इंडियन लुक जिसने दुनिया का दिल जीता
थाईलैंड के मंच पर इंडिया की ओर से उतरते ही मनिका ने अपने ट्रेडिशनल अवतार से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। रिच ब्लू शेड, एलीगेंट पोज़ और साड़ी की एम्ब्रॉयडरी ने उनके पूरे लुक में एक अलग ही ग्लैमर जोड़ दिया। बैकग्राउंड और लाइटिंग के बीच उनका यह पारंपरिक अंदाज़ बेहद रॉयल और ग्लोइंग नजर आया।
रॉयल ब्लू साड़ी की बारीक एम्ब्रॉयडरी ने बढ़ाई शान
तस्वीरों में मनिका की साड़ी का रॉयल ब्लू कलर और उस पर की गई गोल्डन हैंड-एम्ब्रॉयडरी बेहद खूबसूरत लग रही है। फाइन बॉर्डर और पल्लू पर किए गए नाजुक बूटे इस आउटफिट को और भी रिच बनाते हैं। वहीं मैचिंग ब्लाउज़ पर लगी हेवी एम्ब्रॉयडरी और V-नेक डिजाइन उनके ट्रेडिशनल लुक में मॉडर्न टच जोड़ते हैं।

ज्वेलरी ने बढ़ाया रॉयल ग्लैमर
उनकी ज्वेलरी भी उनके लुक का मुख्य आकर्षण रही। सिल्वर-ब्लू टोन वाला स्टोन-स्टडेड चोकर नेकलेस और मैचिंग ईयरिंग्स बेहद चमकदार दिख रहे थे। माथे पर सजा मिनिमल मांग-टीका उन्हें रॉयल-क्लासिक क्वीन वाइब्स देता है। हाथों में सिम्पल बैंगल्स का कॉम्बिनेशन साड़ी की ग्रेस को बैलेंस करता है। मेकअप में मनिका ने स्मोकी आइशैडो, विंग्ड लाइनर और फ्लफी लैशेज के साथ हाई-ग्लैम लेकिन सॉफ्ट लुक चुना। न्यूड ग्लॉसी लिप्स, फ्लॉलेस बेस और चेहरे पर प्राकृतिक ग्लो उनके पूरे लुक को बेहद फाइनिश्ड और एलीगेंट बनाते हैं। हल्का ब्लश उनके चेहरे पर फ्रेशनेस जोड़ता है।

फिर से देखने पर स्पष्ट होता है कि उनका मेकअप लाइट रखा गया, लेकिन इफेक्ट इतना दमदार था कि वह हर फ्रेम में चमकती रहीं। यह मेकअप स्टाइल ग्लोबल ब्यूटी इवेंट्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट माना जाता है। मनिका ने अपने बालों को स्लिक लो-पोनीटेल में सेट किया, जिसे मिड-पार्टिंग के साथ स्टाइल किया गया था। यह हेयरस्टाइल साड़ी और ज्वेलरी दोनों को उभारने के लिए बिल्कुल सही विकल्प था। कैमरे के सामने उनका आत्मविश्वास हर तस्वीर में साफ झलकता है। उनके पोज़, एक्सप्रेशन्स और पूरे प्रस्तुतीकरण में एक मिस यूनिवर्स कंटेस्टेंट की एलीगेंस दिखाई देती है।





