चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को स्पष्ट आदेश दिया है कि ट्रॉफी को विवादित क्षेत्रों में न ले जाएं। दरअसल, बीते दिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी को पाकिस्तान भेजा गया जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे देश भर में घूमने का प्लान किया था, जिसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के क्षेत्र भी शामिल थे। इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को लगी तो आईसीसी से अपील की गई। जिसके बाद अब आईसीसी ने स्पष्ट आदेश दिया है कि ट्रॉफी पीओके नहीं जाएगी।
पाकिस्तान ने बनाया था ये प्लान
बताते चलें, पाकिस्तान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसे अलग – अलग क्षेत्र में घूमाना चाह रही थी। जिसमें दुनिया की सबसे ऊंची चोटी K2 भी शामिल थी। इसके बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर लिखा- “आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी का दौरा 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा, जिसमें स्कर्दू, मुरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे सुंदर यात्रा स्थलों का भी दौरा किया जाएगा।”
कब होना है चैंपियंस ट्रॉफी 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025, 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में होना तय है। हालांकि ICC ने अभी तक शेड्यूल जारी नहीं किया है। वहीं, BCCI ने पाकिस्तान में मैच खेलने से साफ इंकार कर दिया है। ऐसे में देखना यह होगा कि PCB के साथ मिलकर इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड क्या रास्ता निकालता है।