Report: Farhan Khan, Edit: Yoganand Shrivastva
आगरा: जिले के एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के बरहन गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में घायल युवक की मौत से पूरे इलाके में मातम छा गया। हादसे में जान गंवाने वाला युवक अपने परिवार का इकलौता पुत्र था, जिसकी मौत ने घर का चिराग बुझा दिया।
जानकारी के अनुसार, बरहन कस्बे के मोहल्ला अशोक नगर निवासी 19 वर्षीय ओमकार उर्फ कान्हा पुत्र भूरी सिंह 23 अक्टूबर को दो बाइकों की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने उसे आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया। इलाज के दौरान शुक्रवार रात ओमकार ने दम तोड़ दिया।
शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे जब ओमकार का शव गांव पहुंचा, तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गुस्से से भरे परिजन और ग्रामीणों ने कुशवाहा महासभा के जिलाध्यक्ष मनोज कुशवाहा के नेतृत्व में बरहन-आंवलखेड़ा मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया।
सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, एसीपी एत्मादपुर, एसडीएम और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाते हुए उचित मुआवजा, आवास और जमीन का पट्टा दिलाने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और देर शाम ओमकार का अंतिम संस्कार किया गया।
इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों।





