भोपाल। ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल के ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद गौतम ने बताया कि गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025 की रात्रि 2:50 बजे व्यापार जगत के देवता बुध तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। यह परिवर्तन कई क्षेत्रों में व्यापक असर डाल सकता है।
पंडित गौतम के अनुसार, बुध का यह राशि परिवर्तन व्यापार जगत में अस्थिरता और मंदी की स्थिति पैदा कर सकता है। चूंकि बुध अब मंगल की राशि वृश्चिक में प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए यह बारिश और मौसम में बदलाव के संकेत देता है। साथ ही सैन्य क्षेत्र में व्यय की स्थितियां भी निर्मित हो सकती हैं।
उन्होंने बताया कि मंगल की राशि में मंगल के साथ बुध की युति होने के कारण सुरक्षा क्षेत्र में नए खर्च और सैन्य आविष्कार की संभावनाएं बढ़ेंगी। वहीं, विदेशी व्यापार के क्षेत्र में बुध की स्थिति भारत के लिए सफलता और वृद्धि के संकेत देती है।
ज्योतिषाचार्य गौतम ने बताया कि इस परिवर्तन से देशभर और मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव, बूंदाबांदी और बादल छाने जैसे योग बनेंगे। हालांकि, इससे ठंड में अस्थायी कमी आएगी और फसलों में रोग लगने की संभावना भी बनी रहेगी।
पंडित विनोद गौतम ने कहा कि बुध 7 नवंबर 2025 तक वृश्चिक राशि में रहेंगे। इस अवधि में देश में या व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अग्नि दुर्घटनाओं की संभावना रहेगी, जिससे आर्थिक नुकसान भी संभव है। ऐसे में लोगों को सतर्कता और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।