by: vijay nandan
मुंबई: अपनी कॉमेडी टाइमिंग और ‘शोले’ के ‘अंग्रेजों के जमाने के जेलर’ डायलॉग और इस किरदार से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का सोमवार दोपहर 1 बजे निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे। उन्हें चार दिन पहले फेफड़ों में पानी भरने (लंग्स में पानी) की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। असरानी के मैनेजर बाबूभाई थिबा ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में उनके निधन की पुष्टि की है।
अंतिम संस्कार को गुप्त रखने की थी इच्छा
बाबूभाई थिबा ने बताया कि असरानी ने निधन से पहले अपनी पत्नी के सामने यह इच्छा जाहिर की थी कि उनकी मृत्यु की खबर को तत्काल सार्वजनिक न किया जाए। वे किसी भी तरह का ‘हंगामा’ नहीं चाहते थे और चाहते थे कि अंतिम संस्कार के बाद ही सबको सूचना दी जाए। उनकी इसी इच्छा का सम्मान करते हुए, निधन के तुरंत बाद सांताक्रूज के शांतिनगर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान केवल परिवार के लगभग 15 से 20 सदस्य ही मौजूद थे।
असरानी ने अभिनेत्री मंजू बंसल से शादी की थी। उन्हें मंजू से प्यार फिल्म ‘आज की ताजा खबर’ और ‘नमक हराम’ की शूटिंग के दौरान हुआ था।

प्रधानमंत्री मोदी और अक्षय कुमार ने दी श्रद्धांजलि, असरानी के निधन पर देश की कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।
Deeply saddened by the passing of Shri Govardhan Asrani Ji. A gifted entertainer and a truly versatile artist, he entertained audiences across generations. He particularly added joy and laughter to countless lives through his unforgettable performances. His contribution to Indian…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा: “श्री गोवर्धन असरानी जी के निधन से गहरा दुख हुआ है। वह एक प्रतिभाशाली कलाकार थे, जिन्होंने पीढ़ियों तक दर्शकों का मनोरंजन किया। अपनी अविस्मरणीय प्रस्तुतियों से उन्होंने अनगिनत लोगों के जीवन में खुशी और हंसी भरी। भारतीय सिनेमा में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। ॐ शांति।
Speechless with grief at the passing of Asrani ji. We had just shared the warmest of hugs just a week back at the shoot of Haiwaan. Bahot pyare insaan the…he had the most legendary comic timing. From all my cult films Hera Pheri to Bhagam Bhag to De Dana Dan, Welcome and now our… pic.twitter.com/yo7wXnGO1Z
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 20, 2025
अक्षय कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह खबर सुनकर स्तब्ध और स्पीचलेस हैं। उन्होंने एक हफ्ते पहले ही फिल्म ‘हैवान’ की शूटिंग के दौरान असरानी से मुलाकात करने और उन्हें गले लगाने की बात याद की। अक्षय कुमार ने असरानी की कॉमिक टाइमिंग को लाजवाब बताया और कहा कि उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा। उन्होंने असरानी के साथ ‘हेरा फेरी’, ‘भूल भुलैया’, ‘दे दना दन’, ‘वेलकम’ और आने वाली फिल्मों में काम किया था।
अभिनेता अनुपम खेर ने भी एक भावुक वीडियो संदेश साझा किया। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही असरानी उनसे मिले थे और उनके एक्टिंग स्कूल में मास्टर क्लासेस लेना चाहते थे। खेर ने नम आँखों से कहा कि लोग उन्हें उनके काम के लिए याद करेंगे, लेकिन वह उन्हें उनके व्यक्तित्व के लिए याद रखेंगे।

निधन से कुछ घंटे पहले की थी आखिरी पोस्ट
सोमवार को दोपहर में गोवर्धन असरानी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट जारी की गई थी, जिसमें उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी थीं। यह उनके निधन से कुछ ही घंटे पहले की गई आखिरी पोस्ट थी।

‘शोले’ के जेलर से मिली अमर पहचान
अपने 57 साल के करियर में असरानी ने लगभग 350 फिल्मों में काम किया। इनमें ‘शोले’, ‘अभिमान’, ‘चुपके-चुपके’, ‘छोटी सी बात’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्में शामिल हैं। ‘शोले’ में उनका डायलॉग ‘हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं’ आज भी उनकी पहचान बना हुआ है।
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें आज भी लोग ‘जेलर’ के नाम से ही पहचानते हैं। उन्होंने बताया था कि कैसे हिटलर के पोज से प्रेरणा लेकर उन्होंने इस किरदार के लिए खास ‘एटीट्यूड’ तैयार किया था।
असरानी ने 1974 से 1997 के बीच छह फिल्मों का निर्देशन भी किया था। उनका जन्म 1 जनवरी 1941 को जयपुर में हुआ था। उनकी आखिरी रिलीज हुई फिल्में 2023 की ‘नॉनस्टॉप धमाल’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ थीं।