Mohit Jain
1) बेल्ट और डंडों से तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई
मवेशी बेचने जा रहे तीन युवकों को बेल्ट और डंडों से बेरहमी से पीटा गया। आरोपियों ने युवकों पर पेशाब भी किया। एक युवक का पैर फ्रैक्चर हो गया, दूसरे का सिर फूट गया, जबकि पीठ और चेहरे पर पिटाई के गहरे निशान पाए गए हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
2) खैरागढ़ में सीमेंट परियोजना की जनसुनवाई स्थगित
खैरागढ़ में 11 दिसंबर को होने वाली सीमेंट परियोजना की जनसुनवाई किसानों के भारी विरोध के चलते स्थगित कर दी गई है। किसानों का कहना है कि इस परियोजना से उनकी जमीन और आजीविका पर असर पड़ेगा।
3) लाखों खर्च कर लगाए गए पेड़ सूखने लगे
रायपुर में 25 लाख रुपए खर्च कर 9 महीने पहले 22 पेड़ों को स्थानांतरित किया गया था, लेकिन अब उनमें से आधे से अधिक पेड़ सूख चुके हैं। पर्यावरण प्रेमियों ने इस पर नाराजगी जताई है और जांच की मांग की है।
4) प्रॉपर्टी टैक्स न देने वालों पर कड़ी कार्रवाई
रायपुर में प्रॉपर्टी टैक्स न देने वाले 9 बकायेदारों पर नगर निगम ने कार्रवाई की। मौके पर ही 4 लोगों ने टैक्स जमा किया, जबकि 5 बकायेदारों की संपत्ति सीज कर दी गई है।
5) सरकारी मेडिकल सप्लाई ठप, 200 करोड़ की फाइलें अटकीं
छत्तीसगढ़ मेडिकल सेवा निगम में 200 करोड़ रुपए की फाइलें अटकी होने से अस्पतालों को जरूरी मशीनें नहीं मिल पा रही हैं। बीते तीन वर्षों से कई अस्पताल मशीनों के इंतजार में हैं।
6) युवक से लूट और फिरौती मामले में तीन गिरफ्तार
अंबिकापुर में युवक से लूट और फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मिलकर साजिश रचकर 10 हजार रुपए की लूट की थी।
7) करंट लगने से युवक की मौत
बलौदाबाजार के पलारी क्षेत्र में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। उसकी लाश तालाब के पास मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण बिजली का झटका बताया गया है।
8) भूमि नामांतरण में गड़बड़ी का आरोप
बलरामपुर जिले के राजपुर में 60 से 70 एकड़ भूमि के नामांतरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों ने तहसीलदार और पटवारी पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को आवेदन सौंपा है।
9) राजधानी में डॉग बाइट के मामले तेजी से बढ़े
रायपुर में आवारा कुत्तों की संख्या 45 हजार से ज्यादा हो चुकी है। रोजाना 35 से अधिक डॉग बाइट के मामले सामने आ रहे हैं। नगर निगम की नाकामी के बाद अब निजी एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
10) कोरबा में भारी वाहनों से बढ़ रहे हादसे
कोरबा में भारी वाहनों के शहर के बीच से गुजरने के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। वाहन मालिक संघ ने इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है और सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग देने की मांग की है।





