उत्तराखंड में 28 मार्च को कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के एक हत्यारे को पुलिस ने ढेर कर दिया है. पुलिस इनकाउंटर में उसकी मौत हो गई जबकि दूसरा आरोपी फरार है. उत्तराखंड STF और हरिद्वार पुलिस ने थाना भगवानपुर क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया.
भगवानपुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़
बता दें श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की दो बाइक सवार युवको ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई थी. जिसके बाद अमरजीत सिंह और अभिनव कुमार के रूप में आरोपियों की पहचान हुई थी. दोनों आरोपियों को उत्तराखंड STF और हरिद्वार पुलिस खोज रही थी. इतना ही नहीं दोनों पर 50 – 50 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया गया था. अमरजीत सिंह को उत्तराखंड STF और हरिद्वार पुलिस ने थाना भगवानपुर क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया है वहीं दूसरा आरोपी अभी भी फरार है. उसकी तलाश में STF और पुलिस जुटी हुई है.
कैसे हुई थी मौत
28 मार्च गुरूवार सुबह सरदार तरसेम सिंह डेरे के परिसर में बैठे थे. जहां पहले से घात लगाए दो बाइक सवारो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें बाबा तरसेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. आनन फानन में उनके समर्थकों ने उन्हें खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई.