उत्तराखंड के नानकमत्ता डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की गुरूवार सुबह बाइक सवार अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या नानकमत्ता साहिब के पास ही डेरा कारसेवा परिसर के भीतर ही उनकी हत्या की गई. सुबह 6 बजे कुछ बाइकसवार हमलावरों ने उन पर तीन गोलियां दागी. इसके बाद उनकी खटीमा में इलाज के दौरान मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार आज यानी गुरूवार सुबह सरदार तरसेम सिंह डेरे के परिसर में बैठे थे. जहां पहले से घात लगाए दो बाइक सवारो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें बाबा तरसेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. आनन फानन में उनके समर्थकों ने उन्हें खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई है. मौत की पुष्टि करते हुए ऊधमसिंह नगर के एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.
1 महीने पहले किया था हत्या की आशंका भरा पोस्ट
बता दें तरसेम सिंह ने एक महीने पहले ही अपनी हत्या की आशंका जाहिर करते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट की थी. उनका विवाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से विवाद चल रहा था. इस घटना के बाद से अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई है.
SIT का गठन किया गया
नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या पर DGP उत्तराखंड अभिनव कुमार ने कहा, \”आज सुबह हमारे पास घटना की सूचना आई थी. घायल हालत में उन्हें(बाबा तरसेम सिंह) अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन अभी की जानकारी के अनुसार उनकी मृत्यु हो गई है. यह हत्या चिंता का विषय है, मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. घटनास्थल का निरीक्षण और स्थानीय जनता से बात की जाएगी। जांच के लिए SIT का गठन किया जा चुका है. प्राथमिकता के साथ इस मामले की जांच होगी. सेंट्रल एजेंसी से भी संपर्क किया गया है. जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा.\”