फेमस पंजाबी सिंगर सिध्दू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ के हत्या का दावा किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गोल्डी बराड़ अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अब अमेरिकी पुलिस का बयान भी इस मामले में सामने आया है. पुलिस ने गोल्डी बराड़ की हत्या के दावों को गलत बताया है.गोल्डी बराड़ की हत्या का दावा गलत
अमेरिका पुलिस ने गोल्डी बराड़ की हत्या को अपवाह बताया है. पुलिस का कहना है कि हम इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि जिस शख्स की अमेरिका के कैलिफोर्निया में हत्या हुई है वह बराड़ नहीं है. हमें नहीं पता कि बराड़ की हत्या की अपवाह कैसे फेली. बिना हमारी पुष्टि के बगैर गोल्डी बराड़ की हत्या की खबरें चलाई गई हैं. अब ये खबर भारत के जंगल में लगी आग की तरह फैल गई है.
यह अफवाह किसने शुरू की?
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और ऑनलाइन समाचार एजेंसियों पर फैलाई जा रही सूचना के परिणामस्वरूप हमें दुनिया भर से सवाल मिले हैं. हमें नहीं पता कि यह अफवाह किसने शुरू की, लेकिन इसने तूल पकड़ लिया और जंगल की आग की तरह फैल गई. लेकिन यह सच नहीं है.
पुलिस ने अभी तक उन दो व्यक्तियों की पहचान नहीं की है जिन पर हमला किया गया था, जिनमें से एक की बाद में अस्पताल में मौत हो गई. दूसरे व्यक्ति को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
मूसेवाला हत्याकांड में सामने आया था गोल्डी का नाम
गैंगस्टर बोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदर सिंहजीत सिंह है. गोल्डी पाकिस्तान की मदद से भारत में आतंकवादी गतिविधियां करवाता है इसी कारण से केंद्र सरकार ने उसे आतंकवादी घोषित करार दिया था. लॉरेंस विश्नोई के राइट हैंड कहे जाने वाले गोल्डी ने कनाडा में रहते हुए भी आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया.
NEET UG 2025 परीक्षा तिथि घोषित: सभी महत्वपूर्ण जानकारी