लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। इसे लेकर देश की तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। ठीक इन सबके बीच आम आदमी पार्टी को पंजाब से तगड़ा झटका लगा है। पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इनके अलावा एमएलए शीतल अंगुराल ने भी आप को छोड़ भाजपा में शामिल हो गई हैं।
केजरीवाल की पत्नी ने क्या कहा?
इन सबसे इतर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, “कल शाम मैंने अरविंद जी से जेल में मुलाकात की। दो दिन पहले उन्होंने दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को संदेश भेजा था कि पानी और सीवर की समस्याओं का समाधान होना चाहिए। इस बात पर केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री पर केस कर दिया, क्या वे दिल्ली को तबाह करना चाहते हैं? अरविंद जी ने मुझसे कहा इस शराब घोटाले की जांच में ED ने पिछले दो साल में 250 से ज्यादा छापेमारी की अभी तक किसी भी छापेमारी में पैसा बरामद नहीं हुए। अरविंद ने कहा है कि इसका खुलासा वे 28 मार्च को अदालत में करेंगे। वे इसका सबूत भी देंगे। अरविंद ने कहा है कि मेरा शरीर जेल में है लेकिन मेरी आत्मा आप सबके बीच है।”
21 मार्च को केजरीवाल हुए थे गिरफ्तार
बता दें कि, 21 मार्च को दिल्ली आबकारी मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी उनके आवास से ईडी ने की थी। इसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया। इसके अगले दिन दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया जहां ईडी ने अदालत से केजरीवाल की 10 दिनों की रिमांड मांगी हालांकि, अदालत ने 6 दिनों की ईडी रिमांड पर भेजा था। कल यानी 28 मार्च को केजरीवाल की कस्टडी समाप्त हो रही है। खबरों की मानें तो एक बार फिर जांच एजेंसी AAP सुप्रीमो की रिमांड मांग सकती है।
दिल्ली चुनाव 2025: बीजेपी ओखला और मुस्तफाबाद में आगे, एआईएमआईएम का प्रदर्शन निराशाजनक
Gwalior Live अपहरण: मां की आंख में मिर्ची झोंक कर दिन दहाड़े बच्ची को उठा ले गए बदमाश