प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के नागरकुर्नूल पहुंचे. जहां उन्होंने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा तेलंगाना को हमारे देश में ‘गेटवे ऑफ साउथ’ कहा जाता है. यह NDA और मोदी की प्राथमिकता रहा है, इन 10 वर्षों में हमने देखा कि कैसे तेलंगाना चक्की के दो हिस्सों में पिसता रहा है जिसमें एक हिस्सा कांग्रेस का और दूसरा हिस्सा BRS का था. कांग्रेस और BRS ने मिलकर तेलंगाना के विकास के हर सपने को चकनाचूर कर दिया है. अब तो मुश्किल यह है कि यहां कांग्रेस के पंजे का कब्ज़ा हो गया है. पहले BRS की महा लूट और कांग्रेस की बुरी नज़र. कांग्रेस के लिए पूरा राज्य तबाह करने के लिए 5 वर्ष भी बहुत हैं.
आदिवासी समाज का अपमान करती है कांग्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ये(कांग्रेस) वे लोग हैं जिन्होंने कभी बाबा साहब को चुनाव हराने के भरसक प्रयास किए. इन्होंने ST समाज से आने वाली द्रौपदी मुर्मू जी को भी राष्ट्रपति चुनाव हराने की पूरी कोशिश की थी. आज आप देख रहे हैं कि कांग्रेस उप मुख्यमंत्री जो SC समाज से आते हैं उनका कैसे अपमान हो रहा है. तेलंगाना के लोगों ने उन तस्वीरों को देखा है जिसमें कांग्रेस के नेता ऊपर बैठते हैं और SC समुदाय के नेता को ज़मीन पर बैठाया जाता है.”
बदलाव की एक गारंटी है मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सात दशकों(कांग्रेस ने) में देश को झूठ औल लूट के अलावा कुछ नहीं दिया. वे तेलंगाना का विकास कभी नहीं कर सकती. कांग्रेस ने दशकों तक देश में गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन गरीब के जीवन में कोई बदलाव आया क्या? कांग्रेस ने SC-ST-OBC को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया. बदलाव तब आया जब देश ने मोदी को पूर्ण बहुमत का आशीर्वाद दिया क्योंकि बदलाव की एक गारंटी है और वह मोदी की गारंटी है.”
मोदी का परिवार 140 करोड़ देशवासी हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, \”मोदी को आपसे वोट लेकर अपने परिवार के लोगों के लिए कुर्सी और अपने परिवार के लोगों के लिए बैंक बैलेंस की व्यवस्था नहीं करनी है. मोदी का तो परिवार 140 करोड़ देशवासी हैं और न ही मोदी को कुर्सी पर बैठकर सत्ता सुख भोगना है. 23 वर्ष से पहले मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री के रूप में आपने मुझे सेवा का मौका दिया है. अगर मैंने कुछ किया है, अगर मैं जिया हूं तो वह सिर्फ मेरे 140 करोड़ परिवार जनों के लिए है.\”
दिल्ली चुनाव 2025: बीजेपी ओखला और मुस्तफाबाद में आगे, एआईएमआईएम का प्रदर्शन निराशाजनक
Gwalior Live अपहरण: मां की आंख में मिर्ची झोंक कर दिन दहाड़े बच्ची को उठा ले गए बदमाश
अरुणाचल में ईसाई समुदाय की भूख हड़ताल: APFRA कानून के खिलाफ बड़ा विरोध