MP News: मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि सरकार और जनता की भागीदारी से आयोजित दुनिया के इस सबसे बड़े पौधारोपण कार्यक्रम में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिस्सा लेंगे और वह खुद भी पौधा लगाएंगे.
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में 14 जुलाई को महज 12 घंटे के भीतर 11 लाख पौधे लगाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करने की कोशिश की जाएगी और पौधरोपण के इस महाभियान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी भाग लेंगे.
मध्यप्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इंदौर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 2 हजार 649 स्थानों पर कुल 51 लाख पौधे लगाने का अभियान चल रहा है और इनमें से 11 लाख पौधे सीमा सुरक्षा बल की रेवती निशानेबाजी रेंज के विशाल परिसर में रविवार को सुबह 6 बजे और शाम 6 बजे के बीच लगाए जाएंगे.
विजयवर्गीय ने बताया कि सरकार और जनता की भागीदारी से आयोजित दुनिया के इस सबसे बड़े पौधारोपण कार्यक्रम में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिस्सा लेंगे और वह खुद भी पौधा लगाएंगे.
नगरीय विकास मंत्री ने कहा, इस कार्यक्रम के लिए कई संस्थाओं और लोगों ने हमें करीब 20 करोड़ मूल्य के पौधे स्वेच्छा से दिए हैं. उन्होंने बताया कि अपने एक दिवसीय इंदौर दौरे में शाह राज्य के सभी 55 जिलों में प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालयों का वीडियो कॉन्फ्रेंस से लोकार्पण भी करेंगे.