नागपुरः ठगों ने ठगी करने का नया तरीका इजात कर लिया है। जिसके चलते एक व्यक्ति को 12 लाख गवाने पड़े, दरअसल एक व्यक्ति ने इस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा था, जिसमें पैसे डबल करने की स्कीम बताई गई थी। युवक ने पहले तो विज्ञापन में दिए नम्बरों से बात की और स्कीम समझी, फिर युवक ने कुछ पैसे इंनवेस्ट किए तय के बाद युवक को पैसे ब्याज सहित वापिस मिल गए। जिससे युवक को भरोसा होता गया और धीरे-धीरे युवक ने लगभग 12 लाख रूपए जमा कर दिए जिसके बाद फर्जी कंपनी युवक के पैसे लेकर गायब हो गई। जिसके बाद युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
प्रॉफिट दिलवाने का किया झांसा
बता दें कि सदर थाना इलाके के सुखवासी गांव के रहने वाले मनोहर राम सिंवर पुत्र अनोपाराम ने बताया कि 11 मई 2024 को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा। विज्ञापन में जुड़े नंबरों पर उसने मैसेज किया तो उसको रुपये कमाने का झांसा दिया। कई बार तो उसको प्रॉफिट दिया गया। प्रॉफिट देकर उसको झांसें में ले लिया गयी। इसके बाद शातिर पीड़ित को अधिक प्रॉफिट दिलवाने का झांसा देते रहे और उसकी जो आईडी थीए उसमें दिखाते रहे। पीड़ित ने उनके झांसे में आकर कुल 12 लाख 39 हजार 530 रुपए गंवा दिये। जिस पर पुलिस ने धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी सुरेश कुमार कसवां ने बताया कि सुखवासी गांव के रहने वाले मनोहर राम सिंवर ने 29 मई 2024 को लिखित में रिपोर्ट दी। उसमें बताया कि 11 मई को उसने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा और उनसे संपर्क किया। उन्होंने रुपए अधिक कमाने का झांसा दियाए पहले कुछ प्रॉफिट भी दियाए उसके बाद उसने उसको टेलीग्राम आईडी पर लिंक भेजा फिर और भी प्रॉफिट दिया। उसके बाद उसकी टेलीग्राम पर आईडी बना दी गई थी। जैसे.जैसे वह पैसे डालता गया और उसके पैसे वहां पर डबल होते दिखते गए। ऐसे करके उसने खुद ने 12 लाख 3530 रुपए उस आईडी में डाल दिया।