रिपोर्ट – वैभव चौधरी
प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के दिए संकेत
धमतरी जिले में सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में पंजीयन विभाग द्वारा शासन की नई रजिस्ट्री योजना को लेकर एक अहम कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने भूमि से जुड़े अवैध कारोबार और भू-माफिया गतिविधियों को लेकर बड़ा बयान दिया।
मंत्री वर्मा ने कहा कि जिले में अगर कहीं भी भू-माफिया सक्रिय पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नया रजिस्ट्री नियम प्रदेश में अवैध जमीन कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाएगा और इससे आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा।
कार्यशाला में पंजीयन विभाग द्वारा नई रजिस्ट्री योजना के 10 प्रमुख लाभ गिनाए गए, जिनमें पारदर्शिता, प्रक्रिया में सरलता, जनता के समय और धन की बचत जैसे बिंदु शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के माध्यम से अब जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया डिजिटल होगी और फर्जीवाड़े की संभावनाएं समाप्त होंगी।
प्रभारी मंत्री का कड़ा रुख
कार्यक्रम के दौरान जब पत्रकारों ने जिले में चल रहे अवैध भूमि कारोबार और भू-माफिया गतिविधियों पर सवाल किया तो मंत्री वर्मा ने दो टूक कहा कि “ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, शासन की मंशा स्पष्ट है – अवैध कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाना।”
उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय के साथ जमीन की रजिस्ट्री और भू-स्वामित्व से संबंधित मामलों की निगरानी करें और किसी भी प्रकार की अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।





