BY: Yoganand Shrivastva
भोपाल: गौतम नगर क्षेत्र में हुई 30 लाख रुपए की बड़ी चोरी के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध महिलाएं भोपाल रेलवे स्टेशन पर नजर आई हैं। माना जा रहा है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों महिलाएं ट्रेन से शहर छोड़कर निकल गईं। जांच में यह भी सामने आया है कि वे चोरी से महज एक सप्ताह पहले ही भोपाल आई थीं और कैंची छोला इलाके में किराए का कमरा लिया था।
बिना वेरिफिकेशन के ली थीं किराएदार
पुलिस के मुताबिक, मकान मालिक ने दोनों का कोई वैरिफिकेशन नहीं कराया था। टीआई महेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि जांच में उनके विदिशा की ओर जाने के सबूत मिले हैं। फिलहाल फुटेज की मदद से उनकी तलाश जारी है।
घर के बाहर भी मिले फुटेज
28 अगस्त को हुई चोरी की इस वारदात में लगभग 4.5 लाख नकद और करीब 30 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर चोरी हुए थे। आरोपी महिलाओं के फुटेज फरियादी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुए हैं।
चोरी की साजिश दो दिन में रची
फरियादी राजकुमार शिवनानी (45) संत कुंवर राम कॉलोनी, डीआईजी बंगला में रहते हैं और टीला जमालपुरा में सनशाइन पब्लिक स्कूल चलाते हैं। उनकी पत्नी उसी स्कूल की प्रिंसिपल हैं। राजकुमार ने 26 अगस्त को ही नीलम और पूनम नाम की दो महिलाओं को घरेलू काम के लिए रखा था। महज दो दिन बाद ही दोनों ने चोरी को अंजाम दे दिया।
अकेली बुजुर्ग महिला को बनाया निशाना
वारदात के दिन सुबह राजकुमार स्कूल चले गए थे। घर पर उनकी 85 वर्षीय मां अकेली थीं। इसी दौरान एक महिला ने बुजुर्ग को बातचीत में उलझाया, जबकि दूसरी ने अलमारी से नकदी और जेवर निकाल लिए। शाम को घर लौटने पर चोरी का खुलासा हुआ, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। उनके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।