BY: Yoganand Shrivastva
भोपाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि “विरासत से विकास” राज्य सरकार का मूल मंत्र है। इसी सोच के साथ प्रदेश में प्राचीन धरोहरों के संरक्षण और विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रायसेन जिले के महलपुर पाठा स्थित प्राचीन राधाकृष्ण मंदिर का जीर्णोद्धार कर इसे भव्यतम स्वरूप दिया जाएगा और यहां विशाल मेला भी आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गैरतगंज के महलपुर पाठा में आयोजित श्रीकृष्ण पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, पूजा-अर्चना की और गौमाता का पूजन कर पशुआहार खिलाया।

भगवान श्रीकृष्ण से मिली प्रेरणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने मोर मुकुट धारण कर ग्रामीण संस्कृति को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया। गीता के उपदेशों के माध्यम से उन्होंने धर्म, कर्म और विज्ञान का ज्ञान दिया। मित्र सुदामा के प्रति उनकी निष्ठा और दुराचारी कंस के अंत से लोकतांत्रिक व्यवस्था की स्थापना का प्रेरक उदाहरण मिलता है।

रायसेन जिले को मिलेगी नई पहचान
डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल और इंदौर को जल्द ही मेट्रोपॉलिटन सिटी का दर्जा मिलेगा, जिसमें रायसेन, सांची और विदिशा भी शामिल होंगे। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार और विकास के अवसर प्राप्त होंगे।
136 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सांची विधानसभा क्षेत्र के लिए 136 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन किया। इनमें लोक निर्माण विभाग के 15 कार्य, जनजातीय क्षेत्रों तक सड़क निर्माण और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार शामिल है।
गैरतगंज में 50 बेड का अस्पताल, देवनगर में 30 बेड का अस्पताल और जिला अस्पताल के उन्नयन सहित 10 नए स्वास्थ्य केंद्रों का लोकार्पण भी किया गया।

महलपुर पाठा मंदिर का ऐतिहासिक महत्व
रायसेन जिले के देवनगर के पास महलपुर पाठा गांव में स्थित यह मंदिर संवत 1354 (1297 ईस्वी) में निर्मित माना जाता है। मंदिर की विशेषता यह है कि इसमें राधा-कृष्ण और देवी रुक्मणि की प्रतिमाएं एक ही श्वेत पत्थर पर उकेरी गई हैं। समीपवर्ती किले में 51 बावड़ियां स्थित हैं। इसके अलावा यहां शिवलिंग, गणेश, नंदी, नागदेवता और नटराज की मूर्तियां भी पाई जाती हैं।
कार्यक्रम में शामिल गणमान्य
इस अवसर पर सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पंवार, राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, विधायक सुरेंद्र पटवा, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, संत अमृतदास महाराज, यादव समाज के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।





