नया साल शुरू हो चुका है सभी ने कई वादे खुदसे किए होंगे, जिससे जीवन बेहतर करने के साथ सफल होने की भी उम्मीद हो।मानव जीवन में पैसा भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, तो आईये जानते है ने साल में क्या बदलाव करके आप फाइनेंशियली ज़्यादा मज़बूत हो सकते है। दरअसल भारतीय समाज में एक धारणा है कि, आप नौकरी करके अमीर नहीं बन सकते। नौकरी का मतलब बस इतना समझा जाता है कि आप एक ठीक-ठाक जिंदगी बसर कर लेंगे, आपकी रोजी-रोटी चल जाएगी। लेकिन, अमीरी का रास्ता बिजनेस को ही माना जाता है।
यही वजह है कि बहुत से लोग अच्छी-खासी जॉब छोड़कर अपना बिजनेस शुरू करते हैं। बेशक, उनमें से कुछ सफल होते हैं, उनका कारोबार चमक जाता है। लेकिन, कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो बिजनेस के चक्कर में अपनी सारी जमा पूंजी लुटा देते हैं और कर्ज के जाल में फंस जाते हैं। इसका मतलब यह नहीं कि बिजनेस करना खराब है। लेकिन, अगर आप सिर्फ अमीर बनने के लिए बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए नौकरी छोड़ने के लिए जरूरत नहीं। अगर आप हर महीने 20 हजार रुपये ज्यादा कमाते हैं, तो आप नौकरी करके भी अमीर बन सकते हैं। अमीर बनने से मतलब है, कम से कम करोड़पति बनना। लेकिन, इसके लिए ऑनलाइन गेमिंग जैसे सट्टेबाजी नहीं अपनानी। अपनी मेहनत से कमाई करनी है।
आइए जानते हैं नौकरी से अमीर बनने का फॉर्मूला।
पता है कि एलन मस्क, मार्क जकरबर्ग या फिर अपने मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी की दौलत क्या है? उनकी कंपनी के शेयर। यही सैद्धांतिक तौर पर उन्हें अमीर बनाते हैं। लेकिन, वे अपनी कंपनी के शेयर बेच नहीं सकते, क्योंकि इससे बाजार को लगेगा कि उनकी कंपनी में कोई गड़बड़ी है, इसलिए वे अपने शेयर बेच रहे हैं। इस सूरत में उनकी कंपनी के शेयरों का भाव जमीन पर आ जाएगा और उनकी रईसी भी खत्म हो जाएगी। इसका मतलब कि सैद्धांतिक तौर पर वे अपनी दौलत का एक बहुत बड़ा हिस्सा खर्च नहीं कर सकते। वहीं, अगर एपल के सीईओ टिम कुक या फिर गूगल के सीईओ सुंदर पिचई की बात करें, तो वे अपनी करोड़ों की सैलरी जैसे मर्जी खर्च कर सकते हैं। आप भी अगर नौकरी से अमीर बनना चाहते हैं, तो आपकी सैलरी कम से कम 20 हजार रुपये महीना होनी चाहिए। फिर आपको करना है, 50-30-20 रूल ऑफ मनी।
‘क्या है 50-30-20 रूल ऑफ मनी’
मतलब कि आपको अपनी बेसिक जरूरत पर सैलरी का 50 प्रतिशत खर्च करना है। जैसे कि रेंट, बिल और खाने पीने का सामान। 30 प्रतिशत में आप अपने शौक पूरे कर सकते हैं। मसलन, फिल्म देखना या फिर कपड़े-लत्ते खरीदना। अब बचती है आपकी 20 प्रतिशत सैलरी। यही बनाएगी आपको अमीर। मान लेते हैं कि आप 20-22 साल के नौजवान हैं और आपकी तनख्वाह सिर्फ 20 हजार ही है। इसका 20 प्रतिशत होगा 4 हजार और साल में 48 हजार रुपये। इस रकम को आप लंबे वक्त के लिए इनवेस्ट कीजिए, जिसमें अच्छा रिटर्न मिलने की गुंजाइश हो। यह स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड, सेविंग फंड, एफडी कुछ भी हो सकता है। बशर्ते आपको क्षेत्र की जानकारी हो।
आप सैलरी बढ़ने के साथ निवेश को भी बढ़ा सकते हैं। साथ ही, जरूरी खर्चों से जो रकम बचे, उसे भी निवेश करें। आपका मूल निवेश और उसपर मिलने कंपाउंड इंटरेस्ट आपको आने वाले समय में अमीर बना देगा। आपकी सैलरी 20 हजार से कम है, तो आज के दौर में आपके लिए बचत करना काफी मुश्किल होगा। कई बार तो ऐसा होगा कि आपके जरूरी खर्चे ही बमुश्किल पूरे होंगे। इस सूरत में आपको आमदनी बढ़ानी होगी। आज इंटरनेट और सोशल मीडिया के सहारे पैसे कमाने तरीके भी मौजूद हैं। बस आपके अंदर कोई एक अच्छी स्किल होनी चाहिए। आप इंटरनेट की मदद से ही अपनी किसी स्किल को बेहतर कर सकते हैं। फिर यह स्किल आपको महीने की अतिरिक्त आमदनी देगी और इसके सहारे आप बचत कर सकते हैं। लेकिन, आपको कोई शॉर्टकट नहीं अपनाना है, क्योंकि उससे आपकी मुश्किलों में इजाफा ही होगा।