संवाददाता: जावेद खान
अंतागढ़ और नारायणपुर के बीच स्थित स्टेट हाईवे क्रमांक-5 की जर्जर हालत से त्रस्त ग्रामीणों का गुस्सा मंगलवार सुबह फूट पड़ा। कोलर क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की मांग को लेकर सुबह करीब 10 बजे से अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया।
पहले भी किया गया था विरोध, नहीं हुई कार्रवाई
ग्रामीणों का कहना है कि वे पहले भी इसी मुद्दे पर कई बार प्रदर्शन और चक्का जाम कर चुके हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग (PWD) की लापरवाही के कारण अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। विभाग द्वारा केवल खानापूर्ति करते हुए साइड सोल्डर में मिट्टी डाल दी जाती है, जिससे सड़क और ज्यादा खराब हो जाती है।
यात्री बसों और निजी वाहनों की लगी लंबी कतार
जाम के चलते स्टेट हाईवे पर कई यात्री बसें और निजी वाहन फंस गए। यात्रियों को गर्मी में घंटों परेशान होना पड़ा। लोगों का आरोप है कि सरकार और प्रशासन बार-बार आश्वासन देते हैं, लेकिन धरातल पर कोई काम शुरू नहीं किया जाता।
एसडीएम के आश्वासन के बाद हटाया गया जाम
करीब तीन घंटे तक चले इस चक्का जाम को तब स्थगित किया गया जब अंतागढ़ के एसडीएम राहुल रजक मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा।
ग्रामीणों की प्रमुख मांगें
- स्टेट हाईवे क्रमांक 5 की तुरंत मरम्मत
- उचित पेंचवर्क और साइड सोल्डर का निर्माण
- विभागीय लापरवाही पर कार्रवाई
- तय समयसीमा में सड़क निर्माण कार्य पूरा करने की गारंटी
विभाग ने क्या कहा?
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अंतागढ़-नारायणपुर सड़क निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी हो चुका है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। विभाग का दावा है कि इस बार सड़क को मजबूत और टिकाऊ बनाया जाएगा।