BY: Yoganand Shrivastva
टिहरी (उत्तराखंड) – टिहरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों की जान चली गई और 18 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब कांवड़ सेवा में लगे श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा एक ट्रक फकोट के समीप तच्छला मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में सवार सभी श्रद्धालु दिल्ली और हरियाणा से हरिद्वार कांवड़ भंडारे के लिए जा रहे थे।
भीषण हादसा, श्रद्धालुओं की चीख-पुकार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ जब ट्रक ढलान पर नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे पलट गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक उलट गया और कई श्रद्धालु उसके नीचे दब गए। राहत-बचाव कार्य में जुटे स्थानीय लोगों, पुलिस और एसडीआरएफ की मदद से यात्रियों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया।
मासूम बचा पूरी तरह सुरक्षित, लोग बोले – ‘चमत्कार’
हादसे की त्रासदी के बीच एक राहत की खबर यह रही कि ट्रक में सवार चार वर्षीय बालक नकुल को खरोंच तक नहीं आई। जब वह मलबे से सुरक्षित निकाला गया तो मौके पर मौजूद लोगों की आंखें भर आईं और इस घटना को ईश्वर की कृपा करार दिया गया।
घायलों का इलाज जारी, 4 की हालत गंभीर
हादसे में घायल 18 श्रद्धालुओं में से चार को गंभीर स्थिति में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, जबकि अन्य को नरेंद्रनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान विक्की, सुनील सैनी और संजय के रूप में हुई है।
मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हृदयविदारक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं
नरेंद्रनगर थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना फकोट और जाजल के बीच स्थित तच्छला मोड़ पर घटी। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई गई है कि ढलान पर ट्रक चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। टिहरी की जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया।