BY: Yoganand shrivastva
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में एक अनोखी शादी सभी के आकर्षण का केंद्र बन गई। इस खास मौके पर तीन फीट के दूल्हे ने ढाई फीट की दुल्हन के साथ सात फेरे लिए। यह जोड़ा समारोह में सबसे अलग और खास नजर आया।
मुंबई से लखनऊ तक हवाई सफर कर आया दूल्हा
दूल्हे का नाम जितेंद्र पटेल है, जो महाराष्ट्र के मुंबई शहर में फल बेचने का काम करता है। शादी के लिए वह बुधवार को फ्लाइट से मुंबई से लखनऊ आया और फिर कौशाम्बी पहुंचा। दुल्हन हीरामणि पटेल नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र की निवासी हैं। दोनों की शादी ने समारोह में शामिल सभी लोगों का ध्यान खींचा।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई शादी
यह विवाह समारोह भरवारी स्थित भवंस मेहता महाविद्यालय परिसर में हुआ, जिसमें 300 से अधिक जोड़ों ने एक साथ विवाह बंधन में बंधे। इनमें से चार जोड़े अल्पसंख्यक समुदाय से थे। सरकार की योजना के तहत सभी नवविवाहितों को शादी के बाद जरूरी गृहस्थी का सामान भी दिया गया।
ऐसे जुड़ी दोनों की जिंदगी की डोर
जितेंद्र के बड़े भाई राजेंद्र पटेल ने बताया कि दोनों भाई मुंबई में रहकर फल बेचने का काम करते हैं। कुछ समय पहले गांव में एक डलिया बेचने वाला व्यक्ति आया और उसने बातचीत के दौरान हीरामणि के बारे में जानकारी दी। इसके बाद परिवारों के बीच बातचीत हुई और रिश्ता तय कर दिया गया।
सरकारी योजना से मिला सहयोग
हीरामणि के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी, ऐसे में शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का सहारा लिया गया। दुल्हन के परिजनों ने इस योजना में शादी कराने का सुझाव दिया जिसे दूल्हे के परिवार ने भी सहर्ष स्वीकार कर लिया। इसके बाद जितेंद्र के लिए फ्लाइट का टिकट बुक कराकर उसे लखनऊ बुलाया गया, जहां से वह शादी के लिए कौशाम्बी पहुंचा।
इंदौर में कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय के खिलाफ एफआईआर | RSS और पीएम मोदी पर विवाद





