अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) में जगह बनाना साहस और दृढ़ संकल्प का काम है, लेकिन वहां बने रहना और सफलता हासिल करना उससे भी कहीं मुश्किल। हर साल कई फाइटर UFC में डेब्यू करते हैं, लेकिन कुछ ही अपनी छाप छोड़ पाते हैं। ब्राजील के कार्लोस प्रेट्स ऐसे ही एक फाइटर हैं जिन्होंने अपने पहले कुछ मुकाबलों में ही अपना नाम बना लिया है।
प्रेट्स को UFC में शामिल करने की वजह शायद Dana White’s Contender Series में उनका शानदार प्रदर्शन माना जा सकता है, जहाँ उन्होंने मिच रामिरेज़ को दूसरे राउंड में नॉकआउट किया था। लेकिन कहानी इससे कहीं आगे की है।
प्रेट्स ने 2012 में अपना प्रोफेशनल MMA डेब्यू किया था और UFC में आने से पहले उनके 20 से ज़्यादा मुकाबले हो चुके थे। 2022 में उन्होंने साओ पाउलो स्थित MMA प्रमोशन Standout Fighting Tournament में वेल्टरवेट खिताब भी जीता था।
फरवरी 2024 में ‘द नाइटमेयर’ ने UFC में डेब्यू किया और पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने खुद को बड़ी आसानी से ढाला और ट्रेविन गाइल्स को नॉकआउट करके परफॉर्मेंस ऑफ़ द नाईट का बोनस जीता।
चार महीने बाद उन्होंने एक और बोनस जीता, जब उन्होंने चार्ल्स राड्टके को पहले ही राउंड में नॉकआउट कर दिया। लेकिन ये तो बस शुरुआत थी। 2024 के अंत तक उन्होंने ली जिंगलियांग और नील मैग्नी को लगातार नॉकआउट करके चार परफॉर्मेंस ऑफ़ द नाईट बोनस जीते और वेल्टरवेट टॉप 15 में अपनी जगह पक्की की।
एक और फाइटर जो कामयाबी की राह पर है, वो हैं अमेरिका की फातिमा ‘द आर्केंजल’ Kline। उन्हें अपने डेब्यू मुकाबले में अनुभवी फाइटर जैस्मीन जासुदाविसियस से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस हार को उनकी क्षमताओं का पैमाना नहीं माना जा सकता, क्योंकि उन्होंने शॉर्ट नोटिस पर ये फाइट स्वीकार की थी।
2025 की शुरुआत Kline के लिए धमाकेदार रही, जब उन्होंने रूस की विक्टोरिया दुदाकोवा को दूसरे राउंड में नॉकआउट कर दिया। स्ट्रॉवेट मुकाबले में दोनों फाइटर्स के बीच ज़ोरदार टक्कर हुई, दुदाकोवा ने कई बार आक्रमण किया, लेकिन Kline ने टॉप पोजीशन पर रहकर नुकसान पहुँचाने पर ध्यान केंद्रित किया और आखिरकार स्ट्राइक्स से जीत हासिल की।
UFC में आने से पहले Kline का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 6-0 का था। इसमें Cage Fury Fighting Championships के बैनर तले स्ट्रॉवेट और फ्लाईवेट डिवीज़न में चैंपियनशिप जीत शामिल है, और उससे पहले Invicta FC में उन्होंने लगातार चार जीत दर्ज की थीं।
एक बेहतरीन ग्रैपलर और प्रमुख फ्लाईवेट दावेदार एरिन ब्लैंचफील्ड की ट्रेनिंग पार्टनर Kline में UFC में अपनी टीममेट की तरह सफल होने की क्षमता है।