BY: Yoganand Shrivastva
भारतीय टेलीविजन की सबसे लोकप्रिय बहुओं में शुमार रहीं स्मृति ईरानी अब एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं। फेमस शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दूसरे सीजन से उनका पहला लुक सामने आया है, जिसे देखकर दर्शकों की पुरानी यादें ताज़ा हो गई हैं। स्मृति एक बार फिर ‘तुलसी विरानी’ के किरदार में नजर आएंगी, जो उन्हें घर-घर में मशहूर बना चुका है।
फिर लौटीं हैं ‘तुलसी’: सोशल मीडिया पर छाया फर्स्ट लुक
सोमवार को एक पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज ने स्मृति ईरानी की तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपनी पुरानी ही पहचान में नजर आईं – मरून साड़ी, लाल बिंदी, ट्रेडिशनल ज्वेलरी और वही आत्मविश्वास। पोस्ट सामने आने के कुछ ही पलों में यह वायरल हो गया और फैंस ने कमेंट्स में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करनी शुरू कर दी।

दर्शकों की भावनात्मक प्रतिक्रिया
लोगों ने उनके कमबैक पर खुशी जताते हुए लिखा –
- “हमारे बचपन की यादें फिर से लौट आईं।”
- “तुलसी एक बार फिर हमारे बीच है, दिल खुश हो गया।”
- “सभी पुराने टीवी शो लौटने चाहिए, इनका दौर अलग ही था।”
स्मृति ने खुद भी की भावनाओं की साझेदारी
कुछ दिन पहले शो की 25वीं सालगिरह पर स्मृति ईरानी ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भावुक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने लिखा,
“25 साल पहले एक कहानी ने भारतीय घरों में कदम रखा, और देखते ही देखते लोगों की ज़िंदगी का हिस्सा बन गई। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सिर्फ एक धारावाहिक नहीं था – यह एक एहसास, एक याद, एक परंपरा था।”
उन्होंने आगे लिखा,
“हर उस दर्शक को धन्यवाद, जिसने ‘तुलसी’ को अपने परिवार का हिस्सा माना। यह सफर सिर्फ मेरा नहीं, हम सबका है – और हमेशा रहेगा।”
शो की वापसी से फिर बंधी उम्मीदें
सन 2000 में शुरू हुआ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ भारतीय टेलीविजन के इतिहास का एक मील का पत्थर साबित हुआ था। यह 2008 तक सफलतापूर्वक चला और लाखों दिलों पर राज किया। अब इसके दूसरे सीजन को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है, और स्मृति ईरानी की वापसी ने इस शो को एक भावनात्मक गहराई दे दी है।