ग्वालियर: चोरों को भगवान ने खुद पकड़वाया और हवालात तक पहुंचाया। ऐसा ही मामला निकल कर सामने आया है मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर से, जहां घंटा चोरों को भगवान ने पकड़वा दिया। दरअसल चोर मंदिर में घंटा चुरा रहे थे तभी वह घंटे का नट खोल रहे थे ऐसे में घंटा बज गया और पड़ोसी ने आवाज सुन ली, जिसके बाद पड़ोसी ने मंदिर में जाकर देखा तो चोर घंटा चुराकर भाग रहे थे ऐसे में पड़ोसी ने पुलिस को कॉल किया और पुलिस ने घेराबंदी करके चोरों को दबोच लिया। पूछताछ में चोरों ने बताया कि वह सिर्फ मंदिर में घंटों की चोरी करते थे क्योंकि घंटा पीतल का होता है और काफी महंगा बिकता है। चोरों ने पूछताछ में बताया कि वह अभी तक 45 मंदिरों से घंटा चुरा चुके है।
घंटा चुराने में आसानी होती है- चोर
पूछताछ में पता लगा है, यह चोर अब तक करीब 45 घंटे चोरी कर चुके हैं। पकड़े गए चोरों के नाम राजेश कुशवाह निवासी बानमोर और सोनू सोलंकी निवासी बहोड़ापुर बताए गए हैं। जनकगंज इलाके में ही स्थित शनिदेव मंदिर से इन्होंने घंटे चोरी किए थे। इसके बाद हजारेश्वर मंदिर में से घंटा चोरी किए। इसके अलावा शहर के अलग-अलग इलाकों में से मंदिर चोरी कर चुके हैं।
जनकगंज प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जब इन चोरों से पूछताछ की गई तो बोले, घंटे चोरी करने में आसान हैं। एक नट खोलने से घंटा निकल आता है। जबकि दानपेटी तोड़ने पर आवाज होती है।