ग्वालियर: 13 फरवरी की सुबह मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में अपहरणकर्ता 6 साल के बच्चे शिवाय गुप्ता को उसकी मां से छुड़ा कर अपहरण कर लेते है। इस घटन से पूरे शहर में हल्ला मच जाता है, बात भोपाल तक पहुंचती है और मंत्रियों से लेकर विधायक तक मामले पर नजर रखे हुए थे। वहीं मीडिया ने भी अपहरणकांड को गंभीरता से लिया जिसके चलते बदमाश डर गए और मुरैना में बच्चे को छोड़कर भाग गए। इस तरह मासूम 13 घंटे के बाद अपने घर पहुंचने में कामयाब रहा। अब पुलिस बदमाशों को तलाशने में जुटी है। बता दें कि इस मामले को सीएम ने भी गंभीरता से लिया और पुलिस को फ्री हैंड कर दिया। अब देखना यह है कि पुलिस बदमाशों को कब तक पकड़ती है।
घर के पास से ही किया गया अपहरण
मुरार स्थित सीपी कालोनी में शकर कारोबारी राहुल गुप्ता के छह वर्षीय मासूम बेटे शिवाय गुप्ता के अपहरण ने शहर को दहलाकर रख दिया। सुबह 8.07 बजे शिवाय को उसकी मां आरती स्कूल बस पर छोड़ने के लिए जा रही थीं, तभी दो नकाबपोश बदमाश आरती की आंख में मिर्च झोंककर बच्चे का अपहरण कर ले गए। बच्चे के अपहरण की इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश चंद मिनट में ही शहर की सीमा को पार कर पड़ोसी जिले मुरैना में दाखिल हो गए। चारों तरफ नाकाबंदी में फंसे अपहरणकर्ता शिवाय को ग्वालियर से 57.8 किलोमीटर दूर मुरैना जिले के माता बसैया थाने की हद में आने वाले कांजीबसई गांव में एक ईंट के भट्टे के पास छोड़ भागे। रात 11.37 बजे आइजी अरविंद सक्सैना, डीआइजी अमित सांघी शिवाय को अपनी गाड़ी से घर लेकर पहुंचे।
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा आज हुई सिनेमाघरों में रिलीज…..यह भी पढ़े
कस्टम्स मैन्युअल 2025: सीबीआईसी द्वारा जारी किए गए नए दिशा-निर्देश




