BY: Yoganand Shrivastva
बॉलीवुड फिल्म ‘संघर्ष’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस थ्रिलर फिल्म में एक मासूम बच्ची ने अपनी छोटी लेकिन यादगार भूमिका से सबका दिल जीत लिया था। यह बच्ची और कोई नहीं बल्कि आज की सुपरस्टार आलिया भट्ट हैं। मात्र 6 साल की उम्र में उन्होंने इस फिल्म में प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार निभाया था। उस समय शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह प्यारी सी बच्ची एक दिन इंडस्ट्री की सबसे बड़ी अभिनेत्री बन जाएगी।
आलिया भट्ट की शुरुआत
आलिया का जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई में हुआ था। वह फिल्म निर्माता महेश भट्ट और अभिनेत्री सोनी राजदान की बेटी हैं। फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के कारण उन्हें कम उम्र में ही फिल्मों का अनुभव मिलने लगा। साल 1999 में ‘संघर्ष’ में अभिनय के जरिए उन्होंने पर्दे पर पहली बार दस्तक दी।
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से मिली पहचान
आलिया को असली पहचान मिली करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (2012) से, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार हिट फिल्में दीं, जैसे:
- हाईवे (2014) – अभिनय की गंभीरता को साबित किया
- राज़ी (2018) – देशभक्ति और इमोशन का बेहतरीन संगम
- गली बॉय (2019) – दमदार रोल और सशक्त महिला किरदार
- गंगूबाई काठियावाड़ी (2022) – करियर की माइलस्टोन फिल्म
कमाई और नेट वर्थ
आज आलिया भट्ट की कुल संपत्ति लगभग 550 करोड़ रुपये आंकी गई है। अभिनय के अलावा उन्होंने इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस नाम से प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है और निर्माता के रूप में भी अपनी पहचान बना रही हैं।
हॉलीवुड में भी बनाई पहचान
आलिया ने केवल बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी कदम रखा है। नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘Heart of Stone’ (2023) से उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू किया और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों का ध्यान खींचा।
आने वाली फिल्में
- ‘जिग्रा’ – एक बहन के संघर्ष की कहानी, जो अपने भाई को गलत केस से बचाने की कोशिश करती है। यह फिल्म दिसंबर 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
- ‘अल्फा’ – यशराज स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला प्रधान फिल्म, जिसमें आलिया एक खुफिया एजेंट की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म क्रिसमस 2025 पर रिलीज होगी।
- ‘लव एंड वॉर’ – संजय लीला भंसाली की पीरियड रोमांटिक-ड्रामा, जिसमें वह रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी।