BY: Manish panday
आजमगढ़: जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक युवती का शव नहर में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका दो दिन पहले से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने एक दिन पूर्व थाने में दर्ज कराई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।
दो दिन से लापता थी युवती
रामपुर गांव की रहने वाली 21 वर्षीय अनिता यादव 17 मार्च की रात से लापता थी। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो 18 मार्च को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
सुबह फोन पर मिली सूचना, नहर में पड़ा मिला शव
आज सुबह मृतका के भाई को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उसकी बहन का शव नहर में फेंका गया है। यह सुनते ही परिजन गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर नहर के पास पहुंचे, जहां उन्होंने अनिता का शव देखा। देखते ही देखते घटना की जानकारी पूरे गांव में फैल गई, और मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई।
पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी
सूचना मिलने पर बिलरियागंज थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के आला अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, जिसके बाद एसपी ग्रामीण सहित अन्य पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंचे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
एसपी ग्रामीण ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच और साक्ष्य संकलन के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
सलमान खान की ‘सिकंदर’ की रिलीज डेट हुई फाइनल, इस दिन आएगी फिल्म…यह खबर भी पढ़े