संवाददाता: अविनाश चंद्र
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मनेंद्रगढ़ में किया शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ
छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज अपने विधानसभा क्षेत्र मनेंद्रगढ़ पहुंचे। यहां एमसीबी जिला मुख्यालय स्थित एक स्कूल में जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया। मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और छात्रों ने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।
स्वामी आत्मानंद विद्यालय के शिक्षकों ने उठाई नियमितीकरण की मांग
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष सरिता मिश्रा ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संविदा शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई।
सरिता मिश्रा ने बताया कि:
- प्रदेशभर में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में लगभग 12,000 शिक्षक और कर्मचारी पिछले 5 वर्षों से संविदा पर कार्यरत हैं।
- सभी शिक्षक लगातार गुणवत्ता युक्त शिक्षा दे रहे हैं और छात्रों के परिणामों में निरंतर सुधार ला रहे हैं।
- शिक्षकों ने मंत्री से अनुरोध किया कि वे इस मुद्दे को राज्य सरकार के समक्ष प्रमुखता से रखें और नियमितीकरण की प्रक्रिया को जल्द शुरू कराएं।
मंत्री ने दिया आश्वासन
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शिक्षकों की मांगों को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि वे इस विषय को मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।