Taj Mahal Crowd: ताजमहल में शाहजहां के 371वें उर्स के दूसरे दिन शुक्रवार को अभूतपूर्व भीड़ देखने को मिली। प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क होने और मुख्य मकबरे (रौज़ा) के दीदार की चाह में हजारों पर्यटक ताजमहल पहुंचे।
दोपहर 2 बजे खुलते ही उमड़े हजारों लोग
आमतौर पर शुक्रवार को ताजमहल केवल नमाजियों के लिए खुलता है, लेकिन उर्स के चलते दोपहर 2 बजे से आम पर्यटकों को प्रवेश दिया गया। प्रवेश खुलते ही पश्चिमी गेट की ओर पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा।

पश्चिमी गेट पर 1 किलोमीटर लंबी लाइन
पश्चिमी गेट पर हालात ऐसे बने कि करीब 1 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। घंटों इंतजार के चलते कई पर्यटक थककर जमीन पर बैठ गए, जबकि कुछ लोग बिना प्रवेश किए ही लौट गए।
लंबा इंतजार, नियमों की अनदेखी
भीड़ और थकान से परेशान कई पर्यटक निर्धारित एग्जिट गेट का उपयोग करने के बजाय ताज परिसर की बाउंड्री फांदकर बाहर निकलते नजर आए। इससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए।
भीड़ नियंत्रित करने में जुटी सीआईएसएफ
हालात को संभालने के लिए सीआईएसएफ को कई बार प्रवेश रोक-रोक कर कराना पड़ा। अत्यधिक भीड़ होने पर गेट अस्थायी रूप से बंद किए गए, जिससे अव्यवस्था और बढ़ गई।

पूर्वी गेट रहा लगभग खाली
जहां पश्चिमी गेट पर भारी भीड़ रही, वहीं पूर्वी गेट लगभग खाली नजर आया। न वहां लंबी लाइन लगी और न ही खास आवाजाही दिखाई दी।
खोई बच्ची को पुलिस ने सकुशल मिलाया
भीड़ के बीच अपने माता-पिता से बिछड़ी डेढ़ साल की बच्ची को ताज सुरक्षा पुलिस ने सकुशल ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया। बच्ची सादाबाद से अपने माता-पिता के साथ आई थी।

यह खबर भी पढ़ें: UP News 16 January ओडीओसी से वैश्विक फूड मैप पर स्थापित होगी यूपी की पाक कला की विरासत: सीएम
प्रशासन अलर्ट, हालात पर नजर
उर्स के दूसरे दिन धार्मिक माहौल के बीच प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरे घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।





