पानी में मस्ती करते हाथियों की तस्वीर वायरल
सूरजपुर। जिले में हाथी और मानव के बीच टकराव कोई नई बात नहीं है। आए दिन इन संघर्षों में जान-माल का नुकसान होता रहता है। लेकिन इसी तनावपूर्ण माहौल के बीच सूरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के गणेशपुर गांव से एक बेहद खूबसूरत और सुकून देने वाली तस्वीर सामने आई है।
पानी में मस्ती करते दिखे हाथी
गणेशपुर में हाथियों का एक झुंड तालाब में अठखेलियां करता दिखाई दिया। हाथियों को इस तरह मस्ती में देखना बहुत ही दुर्लभ और आनंददायक दृश्य था। झुंड के छोटे-बड़े हाथी पानी में खेलते नजर आए, जो वहां मौजूद लोगों के लिए किसी अद्भुत नजारे से कम नहीं था।
टूरिस्ट ने किया कैमरे में कैद
इस दृश्य को वहां मौजूद एक पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। हाथियों की यह मस्ती भरी वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग इन तस्वीरों को देखकर जंगल की सुंदरता और हाथियों की स्वाभाविक जीवनशैली की तारीफ कर रहे हैं।
संघर्षों के बीच सुकून भरी तस्वीर
जहां सूरजपुर समेत पूरे बस्तर और सरगुजा अंचल में हाथी-मानव द्वंद की घटनाएं आम हैं, वहीं गणेशपुर की यह तस्वीर उम्मीद और सह-अस्तित्व का संदेश देती है। यह दृश्य बताता है कि यदि हम उनके प्राकृतिक आवास और रास्तों को सुरक्षित रखें, तो जंगल के ये विशाल जीव भी इंसानों से शांतिपूर्ण संबंध बनाए रख सकते हैं।