मध्य प्रदेश की राजनीति में एक नया विवाद छिड़ गया है। करणी सेना ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ बड़ा ऐलान किया है। करणी सेना के अधिकारियों ने सुमन का मुंह काला करने और उन्हें जूते मारने वाले व्यक्ति को 5 लाख रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है। यह ऐलान सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा, “भाजपा वालों का तकिया कलाम बन गया है कि इनमें बाबर का डीएनए है। मैं यह जानना चाहता हूं कि बाबर को आखिर लाया कौन? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था।”
इस बयान के बाद राजपूत समाज में आक्रोश फैल गया। करणी सेना ने सुमन के बयान को सरासर गलत और भ्रामक बताया है। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान ने कहा, “राणा सांगा ने बाबर के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। उनके बारे में ऐसे बयान देना हमारे पूर्वजों के बलिदान का अपमान है। ऐसे लोगों को संसद में बैठने का कोई हक नहीं है।”
करणी सेना का बड़ा ऐलान
करणी सेना ने सपा सांसद के विरोध में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है। साथ ही, उन्होंने यह ऐलान किया कि जो भी व्यक्ति रामजीलाल सुमन का मुंह काला कर उन्हें जूते मारेगा, उसे 5 लाख रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। इस ऐलान के बाद राज्य की राजनीति में और गरमी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
राजपूत समाज का आक्रोश
राजपूत समाज ने सुमन के बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। समाज के लोगों का कहना है कि राणा सांगा ने बाबर के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, न कि उन्हें भारत बुलाया था। करणी सेना ने राष्ट्रपति से अपील की है कि सुमन को संसद से निष्कासित कर दिया जाए।
आगे क्या होगा?
करणी सेना के इस ऐलान के बाद राज्य में राजनीतिक तनाव बढ़ने की आशंका है। सपा सांसद के बयान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या मोड़ आता है।