राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से इस्तीफा देने के बाद श्याम रजक ने जेडीयू में शामिल होने की बात कही थी। रविवार यानी 1 सिंतबर को श्याम रजक ने प्रदेश कार्यालय में जेडीयू की सदस्यता ली। जेडीयू में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि अब मुझे नीतीश कुमार के साथ मिलकर काम करना है. नीतीश कुमार उन लोगों के लिए काम करते हैं जो अंतिम पायदान पर खड़े हैं। नीतीश कुमार के साथ जुड़कर हमें लोगों की उम्मीदों को आकांक्षाओं में बदलना है।
वहीं एक बार फिर श्याम रजक ने कहा कि कुछ लोग मोहरे चला रहे थे और मैं रिश्ते निभा रहा था क्योंकि मुझे शतरंज नहीं आती। आरजेडी से जेडीयू में आए श्याम रजत ने कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं, यह पार्टी को तय करना है। मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है।
जेडीयू में शामिल होने के बाद क्या बोले श्याम रजक?
JDU में शामिल होने पर पूर्व राजद नेता श्याम रजक ने कहा, “मैं काम करना चाहता हूं और नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं जो काम पर ध्यान देते हैं… वो उन लोगों के लिए काम कर रहे हैं जो आजादी के 75 साल बाद भी पिछड़ रहे हैं… RJD में रिश्ते कार्यकर्ताओं के नहीं हैं. ये सिर्फ परिवार के सदस्यों के हैं…”
केसी त्यागी ने अपने पद से दिया इस्तीफा
बता दें कि आज ही जेडीयू नेता केसी त्यागी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता से इस्तीफा दे दिया। जिस पर पार्टी के नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, उन्होंने (केसी त्यागी) निजी और व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी के साथ हैं। जहां तक हमारी नियुक्ति का सवाल है तो पार्टी ने पूर्व में भी जो जिम्मेदारी दी है उसको ईमानदारी के साथ मैंने किया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभारी हूं। निःसंदेह जो पार्टी की अपेक्षाएं हैं उस कसौटी पर मैं खड़ा उतरने की कोशिश करूंगा।”