BY: Yoganand Shrivastva
इंदौर की छात्रा की खुदकुशी से सनसनी, पीछा कर रहे युवक पर पहले भी हो चुकी थी शिकायत
इंदौर के भंवरकुआ क्षेत्र में एक 14 वर्षीय छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की दर्दनाक घटना सामने आई है। 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली यह छात्रा गुरुवार को स्कूल से लौटने के बाद अपनी बड़ी बहनों के साथ बाहर गई थी। शाम को जब वह ऊपर वाले कमरे में चली गई, तो कुछ देर बाद बहनों ने देखा कि वह फंदे से लटकी हुई है। आनन-फानन में परिजन उसे आरके अस्पताल और फिर एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तीन महीने पहले हुई थी शिकायत, फिर भी नहीं रुका युवक
मृत छात्रा के परिजनों का आरोप है कि पास की गली में रहने वाला एक युवक उसे लगातार परेशान कर रहा था। वह स्कूल जाते समय उसका पीछा करता था और कभी-कभी घर के आसपास भी मंडराता रहता था। परिजनों ने बताया कि करीब तीन महीने पहले भंवरकुआ थाने की महिला अधिकारी को इसकी लिखित शिकायत भी दी गई थी। उस समय पुलिस ने युवक को सिर्फ समझाइश देकर छोड़ दिया था, लेकिन उसके बर्ताव में कोई बदलाव नहीं आया।
परिजनों का कहना है कि इसी कारण छात्रा पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थी। उन्हें आशंका है कि इसी वजह से उसने यह कठोर कदम उठाया।
न सुसाइड नोट, न मोबाइल में कुछ संदिग्ध
पुलिस ने मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है। छात्रा का मोबाइल जब्त कर लिया गया है और उसकी जांच की जा रही है। अभी तक फोन में कोई संदिग्ध चैट या मैसेज नहीं मिला है।
पुलिस ने बयान दर्ज कर लिए हैं और पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
माता-पिता रसोई का काम करते हैं, घटना के वक्त थे गैरहाजिर
घटना के समय छात्रा के माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे। वे दोनों रसोई का काम करते हैं और उसी दौरान छात्रा ने यह आत्मघाती कदम उठाया। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं इलाके में भी यह खबर सुनकर गमगीन माहौल है।





