BY
Yoganand Shrivastava
Satna news: मध्य प्रदेश के सतना जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने 35 लाख रुपये के कर्ज से छुटकारा पाने के लिए अपनी पत्नी की जान लेने की कोशिश की। आरोपी पति ने पत्नी को पानी में फिनायल मिलाकर जबरन पिला दिया। गनीमत रही कि समय पर इलाज मिलने से महिला की जान बच गई।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बिजनेस लोन बना हत्या की वजह
पीड़िता पूर्णिमा त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि उनके पति अनुराग सोहन त्रिपाठी ने उनके नाम से ‘रुद्रा इंटरप्राइजेज’ नाम की फर्म बनाकर एसबीआई बैंक से 35 लाख रुपये का लोन लिया था। यह लोन सर्जिकल सामग्री के व्यवसाय के लिए लिया गया था, लेकिन कारोबार असफल रहा।आरोप है कि लोन की पूरी रकम पति ने खर्च कर दी, जबकि कर्ज की जिम्मेदारी पत्नी के नाम पर रही।
29 दिसंबर को फिनायल पिलाने की कोशिश
पीड़िता के अनुसार, 28 दिसंबर की रात आरोपी शराब के नशे में घर आया और गाली-गलौज के साथ मारपीट की। अगले दिन यानी 29 दिसंबर की सुबह, विवाद फिर बढ़ा और आरोपी ने बाथरूम में रखे फिनायल को पीसकर पानी में मिलाया और पत्नी को जबरन पिला दिया।
महिला का आरोप है कि इस दौरान पति ने कहा,
“तुम मर जाओगी तो 35 लाख का लोन माफ हो जाएगा।”
हालत बिगड़ी, अस्पताल में बची जान
फिनायल मिला पानी पीने के बाद महिला की तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी। उल्टियां शुरू हो गईं और वह बेहोश हो गई। कुछ देर बाद होश आने पर उसने अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे बिरला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 1 जनवरी तक इलाज चला।
पहले भी होती थी मारपीट
पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही पति उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करता था। पहले भी जसो थाना क्षेत्र में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। महिला ने पुलिस को मारपीट से जुड़ी पुरानी तस्वीरें भी सौंपी हैं।
2020 में हुई थी शादी
पीड़िता के पिता राजकुमार पांडेय ने बताया कि उनकी बेटी की शादी जून 2020 में हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही दामाद का व्यवहार हिंसक हो गया था। कई बार समझाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
आरोपी गिरफ्तार, केस दर्ज
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ बीएनएस की धारा 109(2) (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का साढ़े तीन साल का एक बेटा भी है।





